पश्चिम दिल्ली के मादीपुर इलाके से एक हत्या का मामला सामने आया है. यहां अंडे को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने बताया कि मादीपुर इलाके में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में 25 साल के एक युवक ने अपने भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. रात ढाई बजे पुलिस को एक युवक के घायल होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच ने घायल को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के सीने पर चाकू से वार किया गया था और माथे पर भी चोट के निशान थे. पुलिस को मां सुंदरी देवी (70) ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे के अंडे के भुगतान को लेकर अनारजीत और अंडे की रेहड़ी लगाने वाले रवि के बीच मामूली झगड़ा हुआ था, जिसे सुलझा लिया गया था.
छोटे भाई ने चाकू मारकर की बड़े भाई की हत्या
दरअसल, अजय ने रवि की रेहड़ी को धक्का दिया. मामले में बड़े भाई अनारजीत के दखल पर अजय ने नाराजगी व्यक्त की. इस पर अनारजीत ने दोनों को शांत करने की कोशिश की, तो रवि घर चला गया. तीनों ही अंडे की रेहड़ी लगाते थे.
हालांकि, बाद में घर पहुंचने के बाद अजय और अनारजीत के बीच बहस हो गई और करीब एक बजे अनारजीत ने बांस के डंडे से अजय से मारपीट की. इसके जवाब में अजय ने अनारजीत पर चाकू से हमला कर दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने मौके से कुछ सबूत इकट्ठा किए. हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी पुलिस ने बारामद कर लिया है.
(रिपोर्ट- लवली बक्शी)