दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में शादी के दो महीने बाद पति ने पत्नी गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर 1 बजे के करीब दिल्ली पुलिस को कंट्रोल रूम में पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि थी एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. सूचना पर पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां 22 साल की पूजा की लाश पड़ी थी.
पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पूजा और अभिषेक की ये दूसरी शादी थी और 22 अप्रैल को ही दोनों ने शादी की थी. पूजा को पहली शादी से एक बेटा भी है.
शादी के महज एक महीने बाद ही आखिर अभिषेक ने पूजा की हत्या क्यों की इसका खुलासा अबतक नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ऐसी आशंका जता रही है कि झगड़े के बाद अभिषेक ने गला दबाकर पूजा की हत्या की. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच कर रही है.