एक युवक को कर्ज लेना इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ गई. नोएडा में एक युवक को बस इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि वह समय पर कर्जा नहीं चुका पाया था.
दरअसल नोएडा सेक्टर-66 के मामूरा गांव के नीरज ने सर्फाबाद गांव के कुछ लोगों से 6 हजार रुपये ब्याज पर ले रखे थे. नीरज आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से समय पर पैसे नहीं चुका पाया. सोमवार को सेक्टर-63 के पास कुछ बदमाशों ने नीरज को पकड़कर जमकर पीटा और उसके बाद गोली मार दी.
बाद में बदमाश बेखौफ हो कर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. नीरज को सेक्टर-65 में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है.