पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में मंगलवार देर रात एक अज्ञात शव का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के शरीर पर चाकू के कई निशान मिले. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार तड़के 12:45 बजे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने शव को खून से लथपथ हालत में एक घर के पास पाया. तुरंत ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 40 साल के आसपास लग रही है. लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. जांच के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
चाकू से वार कर शख्स की हत्या
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि यह हत्या किसी पुरानी रंजिश की वजह से नहीं, बल्कि अचानक हुए झगड़े के चलते हुई. मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू से वार कर दिया, जिससे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने एक नाबालिग को अरेस्ट किया
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है और मृतक की पहचान करने के प्रयास जारी हैं. इस मामले में आगे की जांच चल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना की असली वजह का खुलासा कर दिया जाएगा.