देश की सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली तिहाड़ जेल के भीतर एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है. जेल में एक कैदी की हत्या हो गई है. हत्या का आरोप जेल में बंद 4 कैदियों पर है.
हत्या की वारदात तिहाड़ में जेल नंबर 8 में हुई. कैदी दीपक की हत्या के आरोप जिन कैदियों पर हैं, उनके नाम हैं- सतपाल, मनप्रीत सिंह, रियाज और सरोज. दीपक मर्डर और डकैती के मामले में जेल में बंद था.
अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया. किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल करके हत्या की गई है. बहरहाल, पूरी जांच के बाद वारदात की मुकम्मल तस्वीर सामने आ सकेगी.