दिल्ली के सरिता विहार थाना इलाके से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मर्डर की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
मृतक की पहचान अक्षय के तौर पर हुई है. जो दिल्ली जल बोर्ड में फील्ड का काम करता था और ओखला टैंक के पास वाली झुग्गियों में रहता था. हत्या के मामले में पुलिस ने दो महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हत्या की वारदात सीसीटीवी में कैद
हत्या का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक पर ताबड़तोड़ वार कर उसे पीटा गया. फिर पेट में चाकू मारा गया जिससे वह नीचे गिर गया और सभी आरोपी फरार हो गए. पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि रविवार तड़के तीन बजे के करीब एक युवक को चाकू मारने की सूचना मिली थी. घायल को एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दो महिला समेत चार आरोपी अरेस्ट
हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि मौके पर चार लोग जमा है. पुलिस ने पहले मुख्य आरोपी विशेष गुप्ता को गिरफ्तार किया. जो संगम विहार इलाके का घोषित बदमाश है. उसी की निशानदेही पर ओखला टैंक निवासी शनि सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले की जांच चल रही है.