दिल्ली के ज्योतिनगर लूट की कोशिश करने वाले युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि युवक ने 17 मई की दोपहर दो युवकों के साथ लूटपाट करने की कोशिश की थी.
इनमें से एक शख्स ने अपनी स्कूटी से चाकू निकाला और राहुल के सिर और पेट कर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. यह वारदात 17 मई की दोपहर सवा दो बजे के आस-पास की बताई जा रही है.
अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत
दिल्ली पुलिस को एक शख्स ने पीसीआर कॉल की और बताया कि समुदाय भवन ज्योति नगर के पास एक युवक को दो लड़कों ने चाकू मार दिया है. पुलिस ने तुरंत घायल युवक को जीटीबी हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
हॉस्पिटल से पुलिस को जानकारी मिली की राहुल के शरीर पर चाकू के कई घाव थे. सिर, माथे और पेट में भी घाव के निशान थे. इसके बाद पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज की और जांच के लिए आस-पास के सीसीटीवी चेक किए.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान
सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों मनीष और प्रशांत की पहचान की. इसके बाद दोनों को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, जांच में पता लगा की मृतक राहुल हलवाई का काम करता था. वो मनीष और प्रशांत से पैसे छीनने की कोशिश कर रहा था. तभी मनीष ने अपनी स्कूटी से चाकू निकाला और राहुल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मृतक राहुल के खिलाफ चोरी और गैंबलिंग एक्ट के तहत पहले से केस दर्ज थे.