दिल्ली पुलिस ने कत्ल के एक मामले में ताबिश नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके दो नाबालिग दोस्तों को भी पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक इन तीनों ने मिलकर जामिया नगर इलाके में 29 अप्रैल को मोहम्मद स्यान नाम के एक लड़के की चाकू मारकर हत्या की थी. पुलिस ने इनके पास से चाकू भी बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक जामिया नगर इलाके में 29 अप्रैल को स्यान नाम के युवक की हत्या हुई थी. मृतक के दोस्त मोहम्मद अफजल के मुताबिक मोहम्मद अदीब की सारा नाम की एक गर्लफ्रेंड थी. अदीब से पहले सारा की एक 16 साल के नाबालिग लड़के के साथ दोस्ती थी. सारा की वजह से नाबालिग ने अदीब को धमकाया भी था.
गर्लफ्रेंड के चक्कर में हुआ युवक की हत्या
इसके बाद दोनों के बीच समझौते की बात हुई. 29 अप्रैल को जाकिर नगर की गली नंबर 6 में अदीब अपने दोस्त मोहम्मद अफजल, मोहम्मद स्यान समेत कुछ दोस्तों के साथ पहुंचा. वहां पर नाबालिग भी अपने दोस्तों के साथ पहले से ही मौजूद था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पहले तो कुछ देर उनके बीच बातचीत हुई फिर उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया और अचानक से ताबिश ने चाकू निकालकर अदीब और उसके दोस्तों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
ताबिश ने चाकू निकालकर हमला कर दिया
इस हमले में अदीब और उसके दोस्तों को काफी गंभीर चोट आईं. सभी घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां मोहम्मद स्यान की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कत्ल, कत्ल की कोशिश आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
ताबिश को पुलिस ने जामिया से गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने 30 अप्रैल को पता चला कि सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के हापुड़ के आसपास छिपे हैं. जबकि ताबिश नाम का आरोपी जामिया नगर में ही कहीं छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत अलग-अलग इलाके में छापा मारकर ताबिश को गिरफ्तार कल लिया और उसके पास से चाकू बरामद कर लिया और साथ ही पुलिस ने मामले में शामिल दो नाबालिगों को भी पकड़ा है.