पत्नी के प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पहले युवक को दिल्ली के कनॉट प्लेस से किडनैप किया गया फिर कार में ही उसकी हत्या कर ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके में शव को फेंक दिया. घटना का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर शव को भी बरामद कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि आरोपी हबीब की दिल्ली के संगम विहार इलाके में फैब्रीकेशन की फैक्ट्री है और उसी की फैक्ट्री में सचिन नाम का युवक काम करता था. 1 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. सचिन के परिजनों ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में लिखा था कि उसने फोन पर कुछ देर में घर आने की बात कही थी. इसके बाद उसका फोन बंद हो गया और वह घर भी नहीं लौटा. उसे इधर-उधर भी ढूंढा पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया.
पत्नी के प्रेम प्रसंग के शक में युवक की हत्या
जांच के दौरान पुलिस को फैब्रीकेशन की फैक्ट्री चलाने वाले हबीब को शक हुआ. क्योंकि अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में हबीब ने सचिन को नौकरी से निकाल दिया था और वो अपनी पत्नी को भी तलाक देना चाहता था. इस बीच सचिन दिल्ली के कनॉट प्लेस में अपने चचेरे भाई के साथ रहने लगा. लेकिन हबीब को फिर शक हुआ कि सचिन उसकी पत्नी से फोन पर बात करता है.
हबीब ने सचिन की हत्या की साजिश रची और उसकी पत्नी भी इसके लिए राजी हो गई. प्लान के तहत दोनों ने सचिन को फोन कर मिलने के लिए बुलाया और अपनी ऑल्टो कार में सचिन को लेकर ग्रेटर नोएडा की तरफ चल पड़े. रास्ते में दोनों ने चाकू से गला रेतकर सचिन की हत्या कर दी.
पुलिस ने हत्यारे पति-पत्नी को अरेस्ट किया
वहीं पुलिस सचिन की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने उसके कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. संदेह के आधर पर हबीब और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. आरोपी हबीब ने पुलिस को बताया कि सचिन ने उससे दो लाख रुपये उधार लिए हुए थे. जो वो लौटा नहीं रहा था.