scorecardresearch
 

Delhi Crime: 71 साल के बुजुर्ग से 35 की महिला ने रचाई शादी, फिर तलाक के बदले मांगे एक करोड़... हुआ कत्ल

Delhi Crime: रजौरी गार्डन में 35 साल की एक महिला की हत्या की वारदात सामने आई है. मृतक महिला ने 6 माह पहले ही 71 साल के एक बुजुर्ग चार्टर्ड अकाउंटेंट से शादी की थी. इसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. महिला तलाक के बदले 1 करोड़ रुपये की डिमांड कर रही थी. इसके चलते उसकी हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
चाकू से गोदकर 35 साल की महिला को उतारा मौत के घाट
चाकू से गोदकर 35 साल की महिला को उतारा मौत के घाट

दिल्ली के पॉश रजौरी गार्डन इलाके से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां फ्लैट के अंदर 35 साल की एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक महिला का नाम पूजा बताया जा रहा है.

Advertisement

मृतक महिला के शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से वार के निशान मिले. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक महिला ने छह माह पहले 71 साल के एसके गुप्ता नाम के बुजुर्ग से शादी थी. वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनका 45 साल का एक दिव्यांग बेटा है.

बेटे की देखभाल के लिए बुजुर्ग ने की थी दूसरी शादी

बताया जा रहा है कि बेटे की देखभाल के लिए उन्हें इस उम्र में दूसरी शादी की थी. मगर, शादी के कुछ समय बाद ही बुजुर्ग का पत्नी के साथ मतभेद शुरू हो गया. दोनों के बीच आए दिन झगड़े होने लगे. महिला तलाक के बदले 1 करोड़ रुपये की डिमांड कर रही थी. एसके गुप्ता इतने रुपये देने को तैयार नहीं थे. 

महिला की हत्या के लिए 10 लाख रुपये में तय हुआ था सौदा

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एसके गुप्ता के दिव्यांग बेटे को अस्पताल ले जाने वाले विपिन सेठी से अपनी परेशानी जाहिर की. विपिन ने 10 लाख रुपये में महिला को रास्ते से हटाने की बात कही. 

इसमें से दो लाख 40 हजार रुपये एडवांस के तौर पर विपिन को दिए गए. मौका मिलते ही विपिन और उसके साथी हिमांशू ने चाकू से गोदकर पूजा की हत्या कर दी. वारदात को लूट का दिखाने के लिए घर में तोड़फोड़ की गई और बेटे अमित का फोन भी छीन लिया गया. 

हत्या में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. पुलिस को शुरुआती जांच से ही वारदात के पीछे लूटपाट का मकसद होने की बात नहीं लग रही थी. ऐसे में पुलिस ने एसके गुप्ता से सख्ती से पूछताछ की, तो सारा राज खुलकर सामने आ गया.

आरोपी एसके गुप्ता, विपिन सेठी और अमित ने जुर्म में अपनी भूमिका होने की बात कबूल कर ली. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया फोन, खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली है. विपिन सेठी और हिमांशु उर्फ ​​बल्ली दोनों अपराध करते हुए घायल हो गए थे.  

(इनपुट- लवली बक्शी)

Advertisement

Advertisement
Advertisement