scorecardresearch
 

ट्रेड फेयर जा रहे हैं तो इन 13 बातों का जरूर रखें ख्याल

दिल्ली के प्र‍गति मैदान में शनिवार से इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शुरू हो रहा है. ट्रेड फेयर की शुरुआत के साथ ही कंफ्यूजन का दौर भी शुरू हो जाता है. सवाल कई होते हैं, जैसे टिकट कहां से लें? बस कहां मिलेगी? पार्किंग की क्या व्यवस्था है? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे ट्रेड फेयर का पूरा मजा उठा सकते है.

Advertisement
X
14 नवंबर से शुरू हो रहा है ट्रेड फेयर
14 नवंबर से शुरू हो रहा है ट्रेड फेयर

दिल्ली के प्र‍गति मैदान में शनिवार से इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शुरू हो रहा है. ट्रेड फेयर की शुरुआत के साथ ही कंफ्यूजन का दौर भी शुरू हो जाता है. सवाल कई होते हैं, जैसे टिकट कहां से लें? बस कहां मिलेगी? पार्किंग की क्या व्यवस्था है? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे ट्रेड फेयर का पूरा मजा उठा सकते है.

Advertisement

ट्रेड फेयर जाते हुए इन बातों को जरूर ध्यान रखें.

1. प्रगति मैदान के गेट नंबर 1 और 2 के अलावा ट्रेड फेयर की टिकट सभी मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होगी.

2. बिजनेस डेज की टिकट 32 मेट्रो स्टेशनों के अलावा ऑनलाइन भी उपलब्ध है.

3. वीकेंड में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे और वीक डेज में सुबह 9.30 से शाम 4 बजे के बाद टिकट की बिक्री बंद हो जाएगी.

4. विजिटर्स के लिए ट्रेड फेयर के गेट नंबर 10 के पास 21 काउंटर बनाए गए हैं जहां से मेट्रो की रिटर्न टिकट यानी टोकन या स्मार्ट कार्ड खरीदा जा सकेगा.

5. मथुरा रोड, भैरो मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर भारी ट्रैफिक के आसार होने की वजह से इस रास्ते से बचें.

6. मथुरा और भैरों मार्ग पर पार्किंग या हॉल्टिंग की इजाजत नहीं है. विजिटर्स के लिए भी शेरशाह और पुराना किला रोड पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी.

Advertisement

7. अवैध पार्किंग पर 600 रुपये का चालान काटा जाएगा.

8. मथुरा रोड पर यू-टर्न नहीं कर पाएंगे.

9. अपने वाहनों से आने वाले विजिटर्स के लिए पार्क एंड राइड की सुविधा है.

10. लोधी रोड पर दयाल सिंह कालेज के पास और राजघाट से पार्क एंड राइड की सुविधा मिलेगी. यहां लोग अपने वाहन पार्क कर डीटीसी की शटल सेवा से प्रगति मैदान जा सकते हैं.

11. आईटीओ, मंडी हाउस से प्रगति मैदान के लिए निशुल्क डीटीसी सेवा उपलब्ध रहेगी.

12. प्रगति मैदान के गेट नंबर 1 और 2 पर प्री पेड आटो रिक्शा की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

13. ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या से बचने के लिए बेहतर है कि मेट्रो या डीटीसी बसों से प्रगति मैदान पहुंचे.

Advertisement
Advertisement