scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर पर तेजस्वी का नीतीश पर हमला- जब चाचा की अंतरात्मा नहीं जागी, तब हम पहुंचे दिल्ली

मुजफ्फरपुर में बालिका गृह यौन शोषण कांड मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पहुंच चुके हैं. तेजस्वी यादव और मीसा भारती के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, जेडीयू से अलग हुए शरद यादव, सीपीआई नेता डी राजा और राहुल गांधी भी जंतर-मंतर पहुंचे.

Advertisement
X
जंतर मंतर पर जुटे लोग
जंतर मंतर पर जुटे लोग

Advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह यौन शोषण कांड मामले पर जारी राजनीति का मैदान अब दिल्ली का जंतर-मंतर बन गया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दिल्ली के जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकालने और धरना देने के लिए पहुंच चुके हैं. उनके साथ मीसा भारती, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जेडीयू से अलग हुए शरद यादव और सीपीआई नेता डी राजा भी पहुंच चुके हैं.

आरजेडी समेत कई विपक्षी पार्टियों के समर्थक और नेता भी जंतर-मंतर जुटे हुए हैं. तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी धरना और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. हालांकि राहुल गांधी और केजरीवाल एक साथ मंच पर नहीं नजर आए.

राहुल गांधी के पहुंचने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जंतर मंतर पहुंचे और भाषण देकर तुरंत रवाना हो गए. दोनों नेताओं का आमना-सामना नहीं हुआ. इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के प्रतिनिधि सहित तमाम विपक्षी नेता धरने में शामिल हो सकते हैं. साथ ही सिविल सोसायटी के तमाम प्रतिनिधी भी धरने में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

LIVE UPDATE (खबर लगातार अपडेट की जा रही है. कृपया पेज रिफ्रेश करते रहिए.)

07:52 IST- जंतर मंतर से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य नेता कैंडल मार्च निकाल रहे हैं.

07:47 IST- जंतर मंतर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ आरएसएस और बीजेपी की सोच और दूसरी तरफ पूरे हिंदुस्तान की सोच है. हिंदुस्तान कह रहा है कि जो पिछले चार सालों में हुआ, वो अच्छा नहीं लगा.

07:45 IST- जंतर मंतर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश में अजीब सा माहौल बन गया है. कमजोर लोगों, महिलाओं, मजदूरों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर खुलेआम हमले हो रहे हैं. इन्हें धमकाया जा रहा है. इन्हें कुचला जा रहा है.  हम देश की महिलाओं के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि अगर मामले में नीतीश कुमार को शर्म आ रही है, तो उनको जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए.

07:43 IST- जंतर मंतर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम यहां सिर्फ मुजफ्फपुर कांड की पीड़ित 40 बच्चियों के लिए ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की हर महिला और बच्ची के लिए यहां आए हैं. हम  यहां आकर देश के लोगों को बताने आए हैं कि हम देश की बच्चियों और महिलाओं के साथ खड़े हैं.

Advertisement

07:42 IST- तेजस्वी यादव ने कहा कि पीड़ित बच्चियों को बदला जा सकता है. नीतीश सरकार इन बच्चियों को कहां छुपा रखी है, किसी को इसकी जानकारी नहीं हैं. उन्होंने इन बच्चियों को दिल्ली लाने और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में मामले की जांच कराने की मांग उठाई.

07:41 IST- तेजस्वी यादव ने कहा कि जो बच्ची दरिंदों के बारे में ज्यादा जानती थी, उसको सबसे पहले दूसरे शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया. नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार में जंगलराज नहीं, बल्कि राक्षस राज चल रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए.

07:33 IST- तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ता के करीबी लोगों ने बेसहारा बच्चियों के साथ लगातार अत्याचार किया. बेसहारा बच्चियों से दरिंदगी करने वालों को सत्ता का संरक्षण मिलता रहा.

07:32 IST- तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फपुर की घटना से खून खौलता है. हम समाज के जिंदा लोग हैं. उन्होंंने कहा कि आज हम दिल्ली इसलिए पहुंचे हैं कि हमारे चाचा (नीतीश कुमार) की अंतरआत्मा नहीं जाती है.

07:23 IST- मुजफ्फरपुर कांड के विरोध में जंतर मंतर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

07:11 IST- आरजेडी के नेतृत्व में जंतर-मंतर पर मुजफ्फरपुर कांड के विरोध में कैंडल मार्च.

Advertisement

06:51 IST- जंतर मंतर में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुजफ्फरपुर के दोषियों के खिलाफ मुकदमा चलाकर उनको तीन महीने में फांसी दी जाए. उन्होंने कहा कि इस मामले में बच्चियों से बलात्कार करने वालों से ज्यादा सत्ता पर बैठे वो लोग जिम्मेदार हैं, जिनकी जानकारी में ऐसा घृणित कृत्य होता रहा.

इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश का माहौल ऐसा है कि बीजेपी की महिलाएं तक सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को तक नहीं छोड़ा जा रहा है. बीजेपी वाले अपनी पार्टी की महिलाओं तक को नहीं छोड़ रहे हैं.

06:50 IST- जंतर मंतर में केजरीवाल ने कहा कि सरकार की जानकारी में बच्चियों से बलात्कार होता रहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि दोषी चाहे जितना भी ताकतवर हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम यहां पर न्याय मांगने आए हैं, कोई राजनीति करने नहीं आए हैं.

06:49 IST- तेजस्वी यादव और केजरीवाल के साथ जीतन राम मांझी भी जंतर मंतर पर मौजूद हैं.

06:47 IST- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं लोगों को संबोधित.

06:45 IST- बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी जंतर-मंतर पर मौजूद.

06:42 IST- सीपीएम नेता सीताराम येचुरी और तृणमूल कांग्रेस के नेता एक साथ मंच पर हैं.

Advertisement

06:40 IST- सीपीएम नेता सीताराम येचुरी भी तेजस्वी यादव के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंच गए हैं.

06:35 IST- तेजस्वी यादव के समर्थन में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी जंतर-मंतर पहुंचे हैं.

06:25 IST- तेजस्वी यादव के समर्थन में जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं. फिलहाल वो मंच से लोगों को संबोधित कर रहे हैं. 

06:15 IST- इस दौरान उन्होंने सवाल दागा कि आखिर मुजफ्फपुर कांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई थी? एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें सीबीआई की जांच पर विश्वास नहीं है. इसकी वजह यह है कि सरकार जांच एजेंसी का दुरुपयोग करती हैं.

06:10 IST- जंतर-मंतर में आजतक से विशेष बातचीत में आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा कि नीतीश जाग जाइए और अपनी अंतरआत्मा को जगाइए. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की है.

05:45 IST- तेजस्वी यादव के साथ उनकी बहन मीसा भारती भी जंतर मंतर पहुंच चुकी हैं.

05:42 IST- तेजस्वी यादव के साथ जेडीयू से अलग हुए शरद यादव और सीपीआई नेता डी राजा भी जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं.

05:41 IST- मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने जंतर-मंतर पहुंचे तेजस्वी यादव

Advertisement

05:40 IST- दिल्लीः शाम सात बजे कैंडल मार्च निकालेगी आरजेडी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी शनिवार को होने वाले इस धरने में शामिल होने की बात कही है. तेजस्वी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने धरने शामिल होने के लिए हामी भर दी है.

इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, 'मुजफ्फरपुर में प्रायोजित और नीतीश सरकार द्वारा संरक्षित जघन्य संस्थागत जन बलात्कार के खिलाफ हम शनिवार को जंतर-मंतर पर धरना देंगे.' उन्होंने कहा कि वो मंच से मुजफ्फरपुर के जघन्य अपराध पर सरकार से जवाब मांगेंगे.

तेजस्वी यादव ने इस धरने को गैर राजनीतिक करार देते हुए आम लोगों से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में जिस तरह का कांड हुआ, उससे पूरा देश शर्मसार है. देश की जनता को पीड़ित लड़कियों के न्याय के लिए पक्ष में खड़ा करेंगे.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जिन लड़कियों को मधुबनी के शेल्टर होम भेजा गया है, उनका कुछ भी अतापता नहीं हैं. हमको पता नहीं है कि इन लड़कियों की हत्या कर दी गई है या फिर गायब है?

Advertisement
Advertisement