जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर नजीब जंग को दिल्ली का नया लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्ति किया गया है. वह तेजेंदर खन्ना की जगह लेंगे.
राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार 62 वर्षीय जंग तेजेन्द्र खन्ना के स्थान पर उप राज्यपाल बनाए गए है, जबकि दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त डॉ. के के पाल को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है.
नजीब जंग पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया के वर्तमान वीसी हैं, जो कि दिल्ली में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय है. नजीब जंग ने सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली और लंदन स्कूल आफ इकोनोमिक्स, लंदन से शिक्षा प्राप्त की है. श्री जंग वर्तमान में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र ऊर्जा पर अपनी पीएचडी कर रहे हैं.