दिल्ली के नवनियुक्त उप राज्यपाल नजीब जंग ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय का दौरा किया जहां उन्होंने अधिकारियों का आह्वान किया कि वे महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर रोक लगाएं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जंग ने अपने दो घंटे के दौरे के क्रम में पुलिस नियंत्रण कक्ष की कार्यशैली देखी और अधिकारियों से बातचीत की. जंग ने वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि अपराध रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के किये गए प्रयासों की वह प्रशंसा करते हैं, लेकिन इस संबंध में काफी कुछ और किये जाने की आवश्यकता है.