दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उपराज्यपाल नजीब जंग ने आदेश जारी करते हुए उन्हें तुरंत देश लौटने को कहा है. सिसोदिया फिनलैंड के दौरे पर हैं. सूत्रों ने बताया कि देर शाम इस बाबत आदेश दिल्ली सरकार को मिले हैं. जबकि रविवार को सिसोदिया दिल्ली लौटेंगे.
दरअसल दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले दिनों दिल्ली सरकार के तमाम मंत्री या तो विदेश दौरे पर हैं या फिर दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. यही नहीं, इस मसले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है. जिसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एलजी नजीब जंग ने तुरंत फिनलैंड से वापस बुलाया है. खबरों की मानें तो LG ऑफिस ने डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को तुरंत लौटने के लिए फैक्स भेजा है.
बात दें, शुक्रवार को मनीष सिसोदिया की फिनलैंड में छुट्टी मनाने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद विपक्ष के हमले तेज हो गए थे. इन तस्वीरों में उप-मुख्यमंत्री को घूमते हुए दिखाया गया था. माना जा रहा है कि दिल्ली में फैली बीमारियों को भी वापसी का आधार बनाया गया है. हालांकि उपराज्यपाल नजीब जंग भी छु्ट्टी बिताकर इसी हफ्ते देश लौटे हैं.
वहीं मनीष सिसोदिया ने मीडिया रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में शिक्षा सिस्टम को सुधारने के लिए वो फिनलैंड दौरे पर हैं, उन्होंने कहा कि वो फिनलैंड एजुकेशन टूर पर हैं ना कि छुट्टी मनाने के लिए आए हैं. उन्होंने इस पूरे मामले के पीछे विपक्ष को साजिश रचने का आरोप लगाया है.
इस बीच कांग्रेस नेता अजय माकन के दिल्ली बिमारियों के जूझ रही है और मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली से बाहर डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया ने दिल्ली में भयावह रूप ले लिया है और सीएम केजरीवाल पंजाब के बाद बंगलुरु में डेरा डाले हुए हैं और मनीष सिसोदिया विदेश में छुट्टी मना रहे हैं.