साउथ एमसीडी में मेयर पद के लिए गुरुवार को चुनाव हुआ. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र चावला निर्विरोध साउथ दिल्ली के मेयर चुने गए. हालांकि मेयर बनते ही उन्होंने एक विवादित बयान भी दे दिया.
दरअसल, मेयर पद की शपथ लेने के बाद जब नरेंद्र चावला पत्रकारों से बात कर रहे थे. पत्रकारों ने उनसे दिल्ली की सफाई व्यवस्था पर सवाल पूछा जिसका जवाब देते हुए मेयर नरेंद्र चावला ने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने दिल्ली में गन्दगी फैलाने वालों की तुलना सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से कर दी.
नरेंद्र चावला ने सफाई के लिए लोगों के जागरूक होने की बात पर कहा कि दिल्ली वाले मेट्रों में सफर करने पर गन्दगी नहीं फैलाते लेकिन जैसे ही मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते हैं वैसे ही अमिताभ बच्चन बन जाते हैं. पान खाते हैं, थूकते हैं और गन्दगी फैलाते हैं.
साउथ दिल्ली में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति में खाली हुए 3 स्थानों के लिए चुनाव हुए जिसमें चावला को सर्वसम्मति से मेयर और सत्यपाल मलिक को डिप्टी मेयर पद पर निर्वाचित घोषित किया गया. नरेंद्र चावला ने मेयर बनने के बाद कहा कि वो सदन के संचालन के लिए कमलजीत सहरावत द्वारा अपनाई गई शालीनता और प्रक्रिया का पालन करेंगे. शपथ लेने के बाद चावला ने प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि वो स्वास्थ्य, स्वच्छता, पार्किंग, शिक्षा पर विशेष जोर देंगे और स्वच्छता अभियान में दिल्ली के लोगों को जागरूक बनाएंगे.
मेयर नरेंद्र चावला ने कहा कि दिल्ली में पार्किंग की जटिल समस्या है. इसके लिए डीडीए से संपर्क कर पार्किंग के लिए जमीन देने का आग्रह किया जाएगा और इसके अलावा आरडब्लूए और मार्किट एसोसिएशन के साथ मिलकर कई स्थानों पर स्टैक पार्किंग बनाने का काम किया जाएगा. चावला ने कहा कि वो सभी 104 वार्डो का औचक निरीक्षण शुरू करेंगे.