बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों में जी जान से जुटी बीजेपी की डेंगू के मच्छरों ने होश उड़ा दिए हैं. दो दिन पहले दिल्ली के रोहिणी में रैली स्थल पर लार्वा मिलने के बाद अब बीजेपी ने एमसीडी के अमले को मच्छर मारने के काम में लगा दिया है.
नॉर्थ एमसीडी के कर्मचारी युद्धस्तर पर जापानीज पार्क में फॉगिंग और छिड़काव में लगे हैं. अफसरों को निर्देश हैं कि रैली स्थल से एक किलोमीटर के दायरे को मच्छर मुक्त कर दिया जाए.
रोहिणी में जिस जगह नरेंद्र मोदी की रैली होनी है, उस जगह एमसीडी के कर्मचारी मच्छर मारने के ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. पूरे मैदान में फॉगिंग की जा रही है और मच्छर मारने वाली दवाइयां छिड़की जा रही हैं. मकसद रैली की जगह को डेंगू के खतरे से मुक्त कराने का है.
नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर पी के गुप्ता ने कहा, 'भले ही ये राजनीतिक रैली है, लेकिन इसमें बहुत लोग जुटेंगे, इसलिए हमने सफाई के इंतजाम किए हैं, जहां पानी इकठ्ठा है, उसे निकाल रहे हैं. नाले के पानी को पंपिंग के जरिए निकालने कि लिए काम शुरू किया है. हमारा मकसद रैली की जगह को डेंगू फ्री करने का है.
मोदी की रैली पर डेंगू का खतरा
मोदी की रैली पर डेंगू का खतरा इसलिए महसूस हो रहा है, क्योंकि दिल्ली में अब तक डेंगू के 1700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. डेंगू से तीन मौत हो चुकी हैं. 7 और मरीजों की मौत भी डेंगू से होने का शक है. अकेले रोहिणी जोन में ही डेंगू के 106 मरीज मिले हैं, जहां मोदी की रैली होने वाली है. ऐसे में अब एमसीडी की सत्ता पर काबिज बीजेपी के नेताओं ने अफसरों को कह दिया है कि रैली के आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में कोई मच्छर नजर नहीं आना चाहिए.
रैली आयोजन समिति के सदस्य सुभाष आर्या ने कहा, 'हमने कोई कसर बाकी नहीं रखी है. हमने स्वास्थ्य विभाग को कहा है कि कहीं पानी इकठ्ठा न हो. एक किलोमीटर तक मच्छर नहीं होना चाहिए.
बीजेपी ने मोदी की रैली में 5 लाख लोगों को जुटाने का दावा किया है. लेकिन रैली वाले इलाके में डेंगू के बढ़ते मामले फिक्र बढ़ाने वाले हैं.