scorecardresearch
 

दिल्ली में कोरोना के 154 नए मामले, एक हजार से कम हुए कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 154 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 6,35,793 तक पहुंच गई. हालांकि इस दौरान 140 मरीज ठीक भी हुए जिससे ठीक होने वालों की संख्या 6,23,714 हो गई.

Advertisement
X
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 59,964 टेस्ट हुए (सांकेतिक-पीटीआई)
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 59,964 टेस्ट हुए (सांकेतिक-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में 2 की मौत
  • एक्टिव केसों की संख्या में भी कमी, अब 1,206 मामले
  • कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 6,23,714 हुई

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में वायरस की वजह से जहां 2 लोगों की मौत हुई तो 154 नए मामले दर्ज भी हुए. साथ ही अच्छी बात यह रही कि दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में गिरावट आ रही है और यह 1 हजार से भी कम हो गया है.

Advertisement

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 154 नए मामले सामने आए और इस दौरान 2 लोगों की मौत भी हो गई. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर अब 0.26 फीसदी रह गई है. जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 98.1 फीसदी हो गई है.

दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट आ रही है और अब यहां पर 1,206 एक्टिव मामले हैं. जबकि होम आइसोलेशन में 452 मरीज हैं. राजधानी में कोरोना एक्टिव मरीजों की दर 0.18 फीसदी रह गई है. कंटेनमेंट जोन की संख्या एक हजार से कम हो गई है और यह 988 तक आ गई है.

पिछले 24 घंटे में यहां पर 2 मरीजों की मौत हुई है जिससे राजधानी में महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 10,873 तक पहुंच गया है. कोरोना डेथ रेट गिरकर 1.71 फीसदी तक हो गई है.

Advertisement

इसी तरह इस दौरान 154 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 6,35,793 तक पहुंच गई. हालांकि इस दौरान 140 मरीज ठीक भी हुए जिससे ठीक होने वालों की संख्या 6,23,714 हो गई.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 59,964 टेस्ट हुए जिससे यहां पर टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,10,27,592 हो गया. 59,964 टेस्ट में से RTPCR टेस्ट 37,770 और एंटीजन 22,194 शामिल है. 

 

Advertisement
Advertisement