scorecardresearch
 

हिंसक भीड़ पर राष्ट्रपति ने जताई चिंता, तो प्रियंका गांधी ने कहा- खौलता है खून

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड के स्मृति संस्करण और वेबसाइट को लॉन्च करेंगे.

Advertisement
X
नेशनल हेराल्ड लॉन्चिंग कार्यक्रम
नेशनल हेराल्ड लॉन्चिंग कार्यक्रम

Advertisement

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को नेशनल हेराल्ड के स्मारक संस्करण को लॉन्च किया. इस कार्यक्रम में प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भीड़ द्वारा लोगों को जान से मारने की घटनाओं पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. इसके दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर उनका खून खौलता है.

नेशनल हेराल्ड के संस्करण की लॉन्चिंग के मौके पर राष्ट्रपति ने अपनी संवेदना को रखा. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नेशनल हेराल्ड अखबार के स्मरणीय संस्करण और वेबसाइट के लॉन्च के मौके पर देश में भीड़ द्वारा लोगों को जान से मारने की घटनाओं को जोरशोर से उठाया. राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर हमें गंभीरता से विचार करना चाहिए. उनका यह बयान गोरक्षा के नाम पर देशभर में होने वाली हिंसा के संदर्भ में था.

Advertisement

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मौजूदा एनडीए सरकार पर भी निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कानून का पालन करवाने की जिम्मदारी जिस पर है, वो उनका समर्थन कर रहे हैं, जो क्या खाएं या नहीं, किससे प्यार करें और किससे नहीं, जैसी चीजों पर जबरन अपने विचार थोप रहे हैं. सोनिया गांधी ने कहा कि घरेलू कुशासन भी विदेश कुशासन की तरह बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि अगर सत्ता के खिलाफ नहीं आवाज उठाई गई, तो फिर ये हमारी सहमति समझी जाएगी.

इस मौके पर एक सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से उनका खून खौलता है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि काली ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए सतर्क नागरिक और मीडिया सक्षम हैं. कांग्रेस के मुखपत्र और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े अखबार नेशनल हेराल्ड के 2008 में वित्तीय कारणों से बंद होने के बाद दोबारा शुरू किया जा रहा है. प्रणब ने कहा कि नागरिकों, बुद्धिजीवियों और मीडिया की सतर्कता अंधी और प्रतिगामी ताकतों के खिलाफ सबसे बड़े प्रतिरोध के रूप में काम कर सकती है. कांग्रेस पार्टी के मुखपत्र नेशनल हेराल्ड के स्मारक प्रकाशन को लांच करते हुए मुखर्जी ने पत्रकारों को यह भी याद दिलाया कि उनका काम कभी खत्म नहीं होगा और उनका उद्देश्य सर्वप्रथम आजादी, आज आजादी, हमेशा आजादी होनी चाहिए.

Advertisement
Ms Priyanka Gandhi at #NationalHerald event in Delhi pic.twitter.com/QodGifOKrz

 

 

Advertisement
Advertisement