scorecardresearch
 

स्ट्रीट फूड के दीवाने हैं तो दिल्ली में लगा है फूड फेस्टिवल

वैसे तो दिल्ली अपने खान-पान के लिए भी बहुत मशहूर हैं लेकिन अगर आप स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं तो दिल्ली में लगा है नेशनल फूड स्ट्रीट फेस्टिवल. ये फेस्टिवल उन लोगों के लिए भी खास है जो अपने राज्य या अपने घर से दूर दिल्ली में आ बसे हैं और अपने राज्य के लजीज व्यंजनों के स्वाद को मिस करते हैं. दिल्ली की सर्दी के बीच लजीज खानों की खूशबू और स्वाद चखना हो तो पहुंच जाइए जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम.

Advertisement
X
नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल
नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल

वैसे तो दिल्ली अपने खान-पान के लिए भी बहुत मशहूर हैं लेकिन अगर आप स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं तो दिल्ली में लगा है नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल. ये फेस्टिवल उन लोगों के लिए भी खास है जो अपने राज्य या अपने घर से दूर दिल्ली में आ बसे हैं और अपने राज्य के लजीज व्यंजनों के स्वाद को मिस करते हैं. दिल्ली की सर्दी के बीच लजीज खानों की खूशबू और स्वाद चखना हो तो पहुंच जाइए जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम.

Advertisement

25 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल की शुरुआत 25 तरीख को हुई. फेस्टिवल का उद्घाटन मशहूर शेफ संजीव कपूर ने किया. इस फेस्टिवल का आयोजन नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (NASVI) ने किया है. NASVI के मीडिया कोऑर्ड‍िनेटर अनुराग शंकर ने बताया कि इस फेस्टिवल का आयोजन खासतौर पर उन लोगों के लिए किया है जो दिल्ली में रहकर अपने राज्यों के स्ट्रीट फूड को मिस करते हैं.

25 तारीख को क्रिसमस के मौके पर इस फेस्टिवल में शामिल होने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और लजीज स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया. इस फेस्टिवल में बिहार का लिट्टी-चोखा, राजस्थान की दाल-बाटी-चूरमा सहित देश के विभिन्न राज्यों के कई व्यंजन परोसे जा रहे हैं. पेशे से सुप्रीम कोर्ट के वकील और बिहार के रहने वाले श्वेतांक शांतनु ने बताया, 'दिल्ली में रहकर वो बिहारी खाने को बहुत मिस करते हैं. खासकर लिट्टी-चोखा को. NASVI ने इस फूड फेस्टिवल में ऐसे खानों को परोसकर खाने के शौकीनों को अच्छा मौका दिया है.' वहीं बिहारी मिठाइयों के शौकीन प्रताप शंकर ने फेस्टिवल में परोसे जा रहे बिहारी खुरमा और बेलग्रामी की जमकर तारीफ की.

Advertisement

दिल्ली में इस तरह का ये पहला फूड फेस्टिवल है. क्रिसमस और न्यू ईयर के बीच लगे इस फेस्टिवल में खाने के शौकीन लोगों के लिए बहुत कुछ है. तो फिर देर किस बात की, अगर आप भी खाने के शौकीन हैं तो पहुंच जाइए इस फूड फेस्टिवल में और कीजिए नए साल का एक जायकेदार स्वागत.

Advertisement
Advertisement