गंभीर डीप वेन थ्रोम्बोसिस (डीवीटी) का उपचार करवा रहे बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. सिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी.
इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के अधिकारियों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'चार विशेषज्ञों की टीम उनका उपचार कर रही है और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है.' डॉक्टरों ने बताया कि अभी किसी भी तरह की सर्जरी या संबद्ध उपचार की योजना नहीं है. सिद्धू की हालत अभी पूरी तरह से स्थिर है.
सिद्धू (51) को गंभीर डीप वेन थ्रोम्बोसिस (डीवीटी) के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और अगर समय पर उनका इलाज नहीं होता तो उनकी जान भी जा सकती थी. डीवीटी नसों में खून में थक्का जम जाने के कारण होता है, जिससे खून के सामान्य बहाव में रुकावट आती है. सूजन और प्राय: पैरों में दर्द इसके लक्षणों में शामिल हैं. सिद्धू पंजाब के अमृतसर संसदीय क्षेत्र से दो बार सांसद रहे हैं.
-इनपुट भाषा से