scorecardresearch
 

NCW ने दिल्ली के अस्पताल में कथित यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर पुलिस को नोटिस जारी किया

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने शनिवार को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में स्थित एक सरकारी अस्पताल में कथित यौन उत्पीड़न की घटनाओं की निंदा की. आयोग ने मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने शनिवार को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में स्थित एक सरकारी अस्पताल में कथित यौन उत्पीड़न की घटनाओं की निंदा की. आयोग ने मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

पुलिस से मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की गई है. उत्तरी दिल्ली के उपायुक्त या पुलिस को अगले दो दिनों में कार्रवाई रिपोर्ट और एफआईआर की एक प्रति आयोग को सौंपने का निर्देश दिया गया है. पुलिस का कहना है कि सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में चार आरोपियों पर आईपीसी की धारा 323, 354, 506, 509 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

जानकारी के मुताबिक, बुराड़ी के सरकारी अस्पताल में मल्टीटास्किंग मैनपावर सप्लाई के लिए कॉन्ट्रैक्टिंग फर्म ग्लोबल वेंचर के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आरोपियों की पहचान कंपनी के मैनेजर राजकुमार और तीन सुपरवाइजर नीरज, आदर्श और दीपक के रूप में हुई है.

NCW ने नोटिस में कहा, राष्ट्रीय महिला आयोग बुराड़ी अस्पताल में कथित यौन उत्पीड़न की कड़ी निंदा करता है. हम आरोपी नीरज और राजकुमार की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग करते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement