scorecardresearch
 

Delhi: एल्विश यादव के चुम दरांग पर कमेंट से मचा बवाल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा समन

यूट्यूबर एल्विश यादव को बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और मिस अरुणाचल चुम दरांग पर कथित रूप से रंगभेदी टिप्पणी करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने समन भेजा है. अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (APSCW) ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की और इसे नॉर्थ ईस्ट की महिलाओं का अपमान बताया.

Advertisement
X
चुम दरांग और एल्विश यादव
चुम दरांग और एल्विश यादव

यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव एक नए विवाद में फंस गए हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उन्हें बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और मिस अरुणाचल चुम दरांग के खिलाफ कथित रंगभेदी टिप्पणी करने के मामले में समन भेजा है. एल्विश को सोमवार को आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

यह मामला तब सामने आया जब एल्विश ने बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट राजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट में चुम दरांग का मजाक उड़ाया और उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसके बाद 11 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (APSCW) ने उनकी टिप्पणी की कड़ी निंदा की. आयोग ने एल्विश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और अधिकारियों से कानून के अनुसार इस मुद्दे को हल करने के लिए कहा.

एल्विश के चुम दरांग पर रेसिस्ट टिप्पणी पर बवाल 

APSCW की अध्यक्ष केंजुम पकाम ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखे पत्र में कहा कि एल्विश यादव की टिप्पणी सिर्फ चुम दरांग का ही नहीं, बल्कि पूरे नॉर्थ ईस्ट की महिलाओं का अपमान है. आयोग ने NCW से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

NCW ने एल्विश यादव को समन भेजा

Advertisement

एल्विश यादव पहले भी कई विवादों में फंस चुके हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर होता नजर आ रहा है. अब देखना होगा कि वे सोमवार को NCW के सामने पेश होते हैं या नहीं और इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement