लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ सियासी पारा हाई हो चुका है. तमाम सियासी समीकरणों को साधते हुए हर राजनीतिक दल टिकट फाइनल कर रहा है. इसी कड़ी में बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा भी हो गया है. इसमें तय हुआ है कि बीजेपी 17, जेडीयू 16, चिराग पासवान की पार्टी 5, मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 1 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, इसमें पशुपति पारस की लोकजन शक्ति पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है.
सीटों के बंटवारे के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, मेरा और मोदी जी का रिश्ता है. मैं उनका हनुमान हूं. मुझे ताने मिलते थे कि बड़ा हनुमान बना है. आने वाले विधानसभा चुनाव में PM मोदी के हनुमान की जिम्मेदारी और बढ़ेगी.
'चाचा ने अपना बेटा नहीं माना, परिवार और पार्टी से दूर किया'
चिराग ने कहा कि एक सांसद वाली पार्टी को पांच सीटें मिली हैं, इससे ज्यादा खुशी की क्या बात होगी. चाचा ने मुझे अपना बेटा नहीं माना. मुझे परिवार और पार्टी से दूर किया. उनको जो जिम्मेदारी निभानी थी, वो नहीं निभाई लेकिन आज जो हुआ वो सबके सामने है.
बीजेपी इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव
पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, औरंगाबाद, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सूर, सासाराम और अररिया.
जदयू के खाते में ये सीटें
बाल्मिकी नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानबाद और शिवहर. उधर, चिराग पासवान की पार्टी वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई में चुनाव लड़ेगी. गया सीट पर जीतन राम मांझी की पार्टी और करकट लोकसभा सीट पर उपेंद्र कुशावाहा की पार्टी चुनाव लड़ेगी.
बिहार में सात चरणों में होंगे चुनाव
बिहार में सात चरणों, जिसमें 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा. पहले चरण में बिहार की 4 सीट पर वोटिंग होगी. दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में 5-5 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके अलावा छठवें और सातवें चरण में 8-8 सीट पर वोटिंग होनी है.