scorecardresearch
 

ये हैं एनडीएमसी की दिव्य ब्रांड एंबेसडर

स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर दीपा और अरुणिमा ने शपथ ली और एनडीएमसी के स्कूली बच्चों को शपथ दिलाई. दोनों ने लोगों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की.

Advertisement
X
नई दिल्ली नगर पालिका
नई दिल्ली नगर पालिका

Advertisement

नई दिल्ली नगर पालिका यानी एनडीएमसी ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने के लिए दो ऐसी शख्सियत को ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है, जिनका ताल्लुक बेशक किसी फिल्म या पॉपुलर स्पोर्ट्स से नहीं है, लेकिन ये रियल सितारे हैं. पहली ब्रांड एंबेसडर भारत की पहली महिला दिव्यांग पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा हैं, जिन्होंने अपने हौसले से पर्वत की ऊंचाइयों को छुआ और भारत का तिरंगा फहराया. दूसरी ब्रांड एंबेसडर रियो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक हैं, जिन्होंने देश का सिर ऊंचा किया.

एनडीएमसी ने इन दोनों रियल सितारों को इलाके के स्वच्छ भारत मिशन का एंबेसडर चुना है. दीपा मलिक और अरुणिमा दोनों ही दिल्ली की नहीं हैं, लेकिन फिर भी इन्हें एमडीएमसी ने क्यों चुना. इस सवाल पर एनडीएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा कि ये दोनों देश की शान हैं और एनडीएमसी दिल्ली की शान है. दोनों शान अब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा करेंगे.

Advertisement

स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ
स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर दीपा और अरुणिमा ने शपथ ली और एनडीएमसी के स्कूली बच्चों को शपथ दिलाई. क्या अधिकारी, क्या कर्मचारी और क्या बच्चे, सेंट्रल पार्क में जो भी मौजूद था, उसने शपथ ली कि वो रोजाना दिन के दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में योगदान देगा. दोनों महिलाओं ने अपनी आप बीती सुनाकर लोगों से कहा कि जब हम जैसे लोग अपनी इच्छा शक्ति से जीत हासिल कर सकते हैं, तो आप लोग दिन के महज दो घंटे श्रम दान कर दिल्ली को स्वच्छ क्यों नहीं बना सकते हैं. दोनों ने लोगों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की.

लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ेंगी दीपा और अरुणिमा
स्वच्छता अभियान को एक कदम और बढ़ाते हुए एनडीएमसी अब अपने स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 30 हजार बच्चों को इन रियल सितारों से रूबरू कराएगी. दीपा और अरुणिमा स्कूली बच्चों के साथ एनडीएमसी में रहने वाले लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ेंगी. इस मौके पर एनडीएमसी ने ऐसे कर्मचारियों, स्कूली बच्चों और मार्केट एसोसिएशन को सम्मानित किया जिन्होंने, एनडीएमसी इलाके की सफाई और खूबसूरती बढ़ाने में अपना योगदान दिया है.



Advertisement
Advertisement