दिल्ली के कनॉट प्लेस में एनडीएमसी ने अवैध हॉकर्स को हटाने के लिए मुहिम चलाई. अमूनन शनिवार और रविवार को कनॉट प्लेस में फुटपाथ पर इन हॉकर्स की ज्यादा ही भीड़ होती है. इसी कारण एनडीएमसी ने यहां इस मुहिम का निर्णय लिया.
एनडीएमसी की टीम रविवार सुबह से ही कनॉट प्लेस के कई जगहों पर नज़र रखे हुई थी, लेकिन रविवार होने के बावजूद यहां बाज़ार नहीं लगा. ऐसे में एनफोर्समेंट डायरेक्टर राजशेखर ने माना कि इस रेड की खबर लीक हुई थी, जिस वजह से हॉकर्स गायब थे.
फिर टीम को पता चला कि फुटपाथ में बिकने वाले सामान सीपी के इनर सर्किल स्थित गोदाम में छुपाकर रखा गया था, जिसके बाद एनडीएमसी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सारा सामान जब्त कर लिया.
राजशेखर ने कहा कि ये लोग सामान डंप करते हैं और इसके चलते फुटपाथ पर पैदल यात्रियों के लिए जगह नहीं बचती. उन्होंने कहा कि एनडीएमसी ने सफदरजंग और सरोजिनी नगर इलाके में भी ऐसी मुहिम चलाई है और आगे भी ये मुहिम चलाते रहेंगे.