नेपाल में आए भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल (NDMC) ने 1 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है. NDMC ने प्रधानमंत्री राहत कोष में भूंकप पीड़ितों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये का दान किया है.
अधिकारियों ने बताया कि NDMC के कर्मचारियों ने अपनी एक दिन की सैलरी को दान में देने का फैसला लिया, जिससे 1 करोड़ रुपये इकट्ठे किए गए. इस पैसे का इस्तेमाल नेपाल में भूकंप पीड़ितों के पुनर्वास के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
NDMC पहले भी ऐसे कदम उठा चुका है. पिछले साल जम्मू-कश्मीर में आई भीषण बाढ़ और साल 2013 में उत्तराखंड में हुई त्रासदी के वक्त भी NDMC ने प्रधानमंत्री राहत कोष में लोगों की मदद के लिए पैसे दान किया था.