दिल्ली में अपने वाहनों से सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है. एनडीएमसी इलाकों में पार्किंग रेट्स बढ़ा दिए गए हैं. बढ़े हुए रेट जून से लागू होंगे.
सीपी जैसे एनडीएमसी के इलाकों में अब पहले घंटे की पार्किंग के लिए 10 के बजाय 20 रुपये चुकाने होंगे. वहीं चार घंटे के लिए कार पार्क करने पर पहले के 10 रुपये के बजाय अब 80 रुपये देने होंगे.
एनडीएमसी की बैठक में ये फैसला भी लिया गया कि अब खान मार्केट में मल्टी स्टोरी पार्किंग के बजाए अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी. दिल्ली के एलजी तेजिन्दर खन्ना ने पार्किंग चार्ज में बढ़ोतरी के फैसले को वापस लेने से इंकार कर दिया है.
नॉर्थ एमसीडी के नेता महेन्द्र नागपाल ने एलजी को चिट्टी लिखी थी, जिसमें पार्किंग चार्जेज में बढ़ोतरी के आदेश को वापस लेने का अनुरोध किया था.
एलजी ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया. फैसले पर अमल होने के बाद दिल्ली में पार्किंग की दरों में 20 गुना बढ़ोतरी हो जाएगी.