scorecardresearch
 

कनॉट प्लेस और खान मार्किट को वाहन मुक्त जोन बनाएगा NDMC: वेंकैया नायडू

शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने दिल्ली में वायु प्रदूषण और बढ़ते ट्रैफिक जाम पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि एनडीएमसी को कनॉट प्लेस और खान मार्केट को वाहन मुक्त जोन बना देना चाहिए. उन्होंने हवाई अड्डे और कनॉट प्लेस की सड़क को विश्व स्तर की सड़क बनाने की बात भी कही.

Advertisement
X
वेंकैया नायडू
वेंकैया नायडू

Advertisement

शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने दिल्ली में वायु प्रदूषण और बढ़ते ट्रैफिक जाम पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि एनडीएमसी को कनॉट प्लेस और खान मार्केट को वाहन मुक्त जोन बना देना चाहिए. उन्होंने हवाई अड्डे और कनॉट प्लेस की सड़क को विश्व स्तर की सड़क बनाने की बात भी कही.

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि मौसम और यात्रा के बारे में जानकारी देने के लिए जगह-जगह डिजिटल स्क्रीन लगाई जानी चाहिए. ताकि लोगों को यातायात और मौसम की जानकारी लगातार मिलती रहे. वैंकया नायडू एनडीएमसी की स्मार्ट सिटी योजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. उनका मानना है कि अगले जून तक यहां काफी सुधार कर दिया जाएगा.

नायडू ने इस मौके पर कहा कि इस क्षेत्र में मौलिक परिवर्तन लाने की दिशा में कई निर्देश दिए गए हैं. ताकि एनडीएमसी अन्‍य स्‍मार्ट शहरों के लिए भी एक प्रकाश स्‍तंभ के रूप में कार्य कर सके. वेंकैया नायडू ने वायु प्रदूषण और यातायात की भीड़ के बारे में चिंता व्यक्त कर एनडीएमसी से कनॉट प्‍लेस और खान मार्किट को वाहन मुक्‍त जोन में परिवर्तित करने के लिए कहा और इसके लिए यातायात प्रबंधन, पार्किंग और अंतिम छोर तक संपर्क के लिए आवश्यक योजना बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों और दिव्‍यांग व्यक्तियों के लाभ के लिए विद्युत वाहनों की शुरूआत करने का सुझाव दिया.

Advertisement

एयरपोर्ट से कनॉट प्लेस तक सड़क के बुरे रखरखाव के बारे में चिंता जाहिर करते हुए उन्‍होंने निर्देश दिया कि एनडीएमसी और दक्षिण दिल्ली नगर निगम को इस सेक्‍शन को स्‍मार्ट सड़क में तबदील करने के लिए आवश्‍यक प्रयास करने चाहिए और इस कार्य में पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ, सड़क के साथ-साथ लैन्ड्स्कैपिंग जैसे सभी आवश्‍यक प्रावधान शामिल किये जाएं. ताकि ये सड़क विश्‍वस्‍तर की लगे. उन्होंने गुणवत्ता युक्‍त फुटपाथ और बिना मोटर वाहन मुक्‍त परिवहन की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि एनडीएमसी क्षेत्र में सभी सड़को पर स्मार्ट खंभे, स्मार्ट बस स्टॉप, स्मार्ट पार्किंग, स्‍मार्ट पैदल यात्री क्रॉसिंग, पैदल और साइकिल रास्ते, सीसीटीवी कैमरे, एलईडी प्रकाश व्यवस्था, थ्रीडी ज़ेबरा क्रॉसिंग और स्टील फर्नीचर आदि की व्‍यवस्‍था के साथ स्मार्ट बनाए.

Advertisement
Advertisement