scorecardresearch
 

दिल्ली बाढ़ 2023: लोगों और जानवरों के रेस्क्यू में जुटी है NDRF, अब तक हजारों को बचाया

दिल्ली और नोएडा के कई इलाके बाढ़ के प्रभावित हैं. NDRF की 65 टीमें लोगों और जानवरों के रेस्क्यू में जुटी हुई है. अब तक हजारों लोगों और जानवरों का रेस्क्यू किया जा चुका है. इसमें 1 करोड़ की कीमत वाला मशहूर बैल 'प्रीतम' भी शामिल है.

Advertisement
X
दिल्ली में बाढ़ से बिगड़े हालात.
दिल्ली में बाढ़ से बिगड़े हालात.

देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में इन दिनों यमुना नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण पानी भर गया है. एनडीआरएफ सहित अन्य बल लोगों और जानवरों को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है. सामने आया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) ने पिछले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली और नोएडा के बाढ़ प्रभावित इलाकों से गाय, कुत्ते, बकरी, खरगोश सहित एक करोड़ रुपए की कीमत वाले बैल को रेस्क्यू किया है. अभी तक टीम ने 900 से अधिक जानवरों का रेस्क्यू किया है.

Advertisement

1 करोड़ की कीमत वाले बैल 'प्रीतम' का रेस्क्यू

फेडरल कॉन्टिजेंसी फोर्स (federal contingency force) के एक प्रवक्ता ने कहा कि बचावकर्मियों ने नोएडा के सेक्टर-135 में गायों, बछड़ों, बकरियों, कुत्तों, खरगोशों कुल 221 पशुओं को बाढ़ से बचाया. प्रीतम नाम के बैल का भी रेस्क्यू किया गया है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है. बता दें कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुछ अन्य टीमों के अलावा दिल्ली में 16 टीमें तैनात की हैं.

बैल प्रीतम का रेस्क्यू.
बैल प्रीतम का रेस्क्यू.

लोगों और जानवरों का रेस्क्यू 

एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने कहा कि बचावकर्मियों ने दिल्ली के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 1,530 लोगों को बचाया है. 6,345 लोगों का रेस्क्यू किया है, 912 पशुओं को भी रेस्क्यू किया गया है. बताया गया है कि यह आंकड़ा दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो-तीन दिनों में किए गए एनडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन का है. 

Advertisement

 

Veterinary AID Camp stablish by @8NdrfGhaziabad for affected livestocks at Seelampur, near Old Iron bridge , East Delhi.
225 livestocks have received treatment by doctors till now.@ANI@NDRFHQ @ndmaindia @PIBHomeAffairs @LtGovDelhi @HMOIndia pic.twitter.com/dggiDUF1cN

— 8th BN NDRF (@8NdrfGhaziabad) July 14, 2023

जानवरों और लोगोंं का किया जा रहा इलाज: NDRF

एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने आगे कहा कि शुक्रवार को बल ने 12 घंटे के ऑपरेशन के बाद दिल्ली के उस्मानपुर इलाके से गाय और भैंस समेत 30 जानवरों को बचाया. एनडीआरएफ ने पशु चिकित्सकों के अपने कैडर के माध्यम से इन संकटग्रस्त जानवरों को जरूरी मेडीकल ट्रिटमेट भी दिया है. साथ ही 500 लोगों का भी इलाज किया गया है. 

 

#आपदासेवासदैवसर्वत्र
Team @8NdrfGhaziabad has rescued 3 cattles including India's No.1 Bull "PRITAM" costing 1 Cr. from Noida. NDRF teams are working hard to save lives in flood affected areas.#animalrescue @ndmaindia @NDRFHQ @noida_authority @HMOIndia @PIBHomeAffairs pic.twitter.com/MdMRikYFVz

— 8th BN NDRF (@8NdrfGhaziabad) July 15, 2023

एनडीआरएफ की कुल 65 टीमें तैनात

प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा मानसून के दौरान बारिश और बाढ़ की आपदाओं से निपटने के लिए पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे उत्तर भारतीय राज्यों में एनडीआरएफ की कुल 65 टीमें तैनात की गई हैं. उन्होंने बताया कि बल ने 2,286 से अधिक लोगों को बचाया और 17,492 लोगों को निकाला. प्रभावित क्षेत्रों से 1407 पशुओं को भी बचाया गया है.

राहत शिविरों के नोडल अधिकारी

दिल्ली सरकार ने 47 राहत शिविरों के लिए नोडल अधिकारी बना दिए हैं. प्रत्येक सेंटर पर तीन 3 शिफ्ट होंगी और हर शिफ्ट का नेतृत्व एक नोडल अधिकारी करेगा. नोडल अधिकारियों ने आज रात 10 बजे से अगले आदेश तक काम करना शुरू कर दिया है. प्रत्येक नोडल अधिकारी अपनी शिफ्ट के अंत में स्थिति रिपोर्ट प्रदान करेंगे.

 

    Advertisement
    Advertisement