नेपाल विमान दुर्घटना में मारे गए पांच भारतीयों में शामिल सोनू जायसवाल काठमांडू के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेकने गए थे. करीब छह महीने पहले उसकी बेटे की इच्छा पूरी हुई थी. सोनू ने मन्नत मानी थी कि बेटा होने पर वो पशुपतिनाथ जाकर माथा टेकेगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
सोनू की दो बेटियां हैं, छह महीने हुआ था बेटा
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर जैसे ही गाजीपुर जिले के चक जैनब गांव पहुंची, उनके परिवार के साथ ही इलाके में कोहराम मच गया. शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए भारी संख्या में लोग घर पहुंचे. सोनू की दो बेटियां हैं. उन्होंने मन्नत मानी थी कि बेटा होने पर वो पशुपतिनाथ मंदिर जाकर माथा टेकेगा. ये बात उनके रिश्तेदार एवं चक जैनब ग्राम प्रधान विजय जायसवाल ने एक न्यूज एजंसी को बताई है.
अपने दोस्तों के साथ नेपाल गया था सोनू
उन्होंने बताया, "सोनू अपने तीन दोस्तों के साथ 10 जनवरी को नेपाल गया था. उसका मुख्य उद्देश्य भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करना था. उन्होंने बेटा होने की मन्नत मांगी थी. यही इच्छा पूरी होने पर वो वहां गए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था."
वाराणसी के सारनाथ में रहता था सोनू
बताया कि सोनू जायसवाल बीयर की दुकान चलाता था. वर्तमान में वो वाराणसी के सारनाथ में रह रहे हैं. हालांकि, अलावलपुर चट्टी में उनका एक और घर भी है. विमान हादसे में उसके दोस्त अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22) और अनिल कुमार राजभर (27) ने भी जान गंवा दी.
पैराग्लाइडिंग के बाद गाजीपुर लौटना था
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि विशाल शर्मा बडेसर क्षेत्र के अलावलपुर चट्टी गांव के थे. जबकि अनिल राजभर चक जैनब और अभिषेक कुशवाह धारवा के निवासी थे. स्थानीय लोगों का कहना है, राजभर जन सेवा केंद्र संचालित करते थे. कुशवाहा कंप्यूटर व्यवसाय से जुड़े थे और शर्मा दोपहिया शोरूम में कंप्यूटर ऑपरेटर थे. ग्रामीणों ने कहा कि चारों को पोखरा में पैराग्लाइडिंग के बाद मंगलवार को गाजीपुर लौटना था.
अधिकारियों को सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
गाजीपुर के जिलाधिकारी का कहना है कि हमारे सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारी शोकाकुल परिवारों के संपर्क में हैं. हम दूतावास के भी संपर्क में हैं. उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में हुईं मौतों पर शोक व्यक्त किया. साथ ही अधिकारियों को मृतकों के पार्थिव शरीर को लाने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि नेपाल विमान दुर्घटना अत्यंत दुखद है. मारे गए भारतीय नागरिकों सहित सभी लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. भगवान श्रीराम उन्हें पवित्र चरणों में स्थान दें.