scorecardresearch
 

दर्द, बेबसी और शवों का इंतजार... नेपाल में अस्पताल के बाहर स्थिति तनावपूर्ण, सामने आया VIDEO

Nepal Plane Crash: नेपाल में हुए हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. हादसे में जान गंवाने वाले नेपाल निवासियों के परिजन और रिश्तेदार भारी संख्या में अस्पताल परिसर व उसके बाहर जमा हुए हैं. यहां रह-रहकर उठ रहीं चीत्कारें रूह कंपा देने वाली हैं. रोते बिलखते परिजन शवों का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
X
पोखरा में अस्पताल के बाहर खड़े मृतकों के परिजन
पोखरा में अस्पताल के बाहर खड़े मृतकों के परिजन

नेपाल विमान क्रैश में 4 क्रू मेंबर्स के साथ 68 यात्रियों की मौत हो गई है. दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन शव नहीं मिलने से आक्रोशित हैं. नेपाल के पोखरा अस्पताल के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हैं. स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी है. रोते, बिलखते लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं. स्थिति काबू में रहे और किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

Advertisement

जान गंवाने वालों में 53 लोग नेपाल के

गौरतलब है कि जान गंवाने वाले कुल यात्रियों में 53 लोग नेपाल के हैं. इसके साथ ही पांच भारतीयों के अलावा रूस के चार, कोरिया के दो, आयरलैंड, अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के एक-एक यात्री सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. दुर्घटनास्थल से शवों को निकालने के साथ ही उनकी शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की गई. 

nepal plane crash

पोखरा अस्पताल के बाहर मची चीत्कार

जैसे ही मृतकों के परिजनों को इस संबंध में जानकारी मिली, कोहराम मच गया. नेपाल निवासी यात्रियों के परिजन पोखरा पहुंचने शुरू हो गए. भारी संख्या में लोग पोखरा अस्पताल के बाहर जमा हुए हैं. यहां चीत्कार मची हुई है. अपनों को खोने के गम और शवों के इंतजाम में लोग बेसुध हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि शवों को सौंपने में देरी क्यों हो रही है. देखिए ये वीडियो...

Advertisement

पोखरा अस्पताल में 24 शवों का होगा पोस्टमार्टम

अब तक 70 शव मिल चुके हैं. इसमें 42 की पहचान हो चुकी है. पोखरा अस्पताल में 24 शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. उधर, दो शवों की तलाश में अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. विदेशी नागरिकों और काठमांडू के रहने वालों के शवों को हेलीकॉप्टर से भेजने की तैयारी की जा रही है.

प्लेन क्रैश के कारणों का लग सकता है पता

उधर, नेपाल में प्लेन क्रैश क्यों हुआ, इस सवाल का जवाब मिलने की उम्मीद भी जग गई है. विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. कहा जा रहा है कि हादसे की सही वजह का पता चल पाएगा. बता दें कि पोखरा में यति एयरलाइंस का ATR-72 विमान क्रैश हो गया था. इसने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. 

nepal plane crash

रिकॉर्ड करता है फ्लाइट पैरामीटर्स की परफॉर्मेंस

ब्लैक बॉक्स एक ऐसा डिवाइस है जो एयरक्राफ्ट में होता है. ये एयरक्राफ्ट और फ्लाइट पैरामीटर्स की परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड करता है. इसमें कई फैक्टर्स रिकॉर्ड होते हैं. ये एयरस्पीड, अल्टीट्यूड. वर्टिकल एक्सलेरेशन और फ्यूल फ्लो को रिकॉर्ड करता है. इसमें दो कंपोनेंट्स होते हैं.

nepal plane crash

कॉकपिट में हुई बातचीत को रिकॉर्ड करता है

एक कंपोनेंट फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और एक कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) होता है. CVR जैसा की नाम से ही साफ है ये कॉकपिट में हुई बातचीत को रिकॉर्ड करता है. इसमें पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया जाता है. ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद पता चल जाएगा कि हादसे की असली वजह क्या थी?

Advertisement

nepal plane crash

लैंडिंग से 10 सेकंड पहले क्रैश हुआ प्लेन

यति एयरलाइंस के 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया था. नेपाली मीडिया के मुताबिक, ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई.

ये खबर भी पढ़ें- मन्नत, हादसा और मौत... 2 बेटियों के बाद बेटा होने की खुशी में गए थे पशुपतिनाथ मंदिर, नेपाल प्लेन क्रैश में चली गई जान

nepal plane crash

ये हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ. माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी या मानवीय त्रुटि के चलते ये हादसा हुआ. हालांकि, पूरी जांच के बाद ही क्रैश की स्पष्ट वजह पता चल पाएगी.

 

Advertisement
Advertisement