scorecardresearch
 

दिल्ली में नेपाली नागरिक पेड़ पर चढ़ा...फिर जाल में गिरा, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

दिल्ली की सरोजिनी नगर बाजार में एक नेपाली नागरिक ने पेड़ पर चढ़कर कई घंटे उत्पात मचाया. ये नजारा देख स्थानीय दुकानदारों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माना. उतरने के बजाय वो ऊपर की ओर चढ़ता चला जा रहा था. इसी दौरान वो डाल टूट गई जिस पर वह खड़ा था.

Advertisement
X
पेड़ पर चढ़ा नेपाली नागरिक
पेड़ पर चढ़ा नेपाली नागरिक

राजधानी की सरोजिनी नगर बाजार में बुधवार शाम को हड़कंप मच गया. इसकी वजह थी एक नेपाली नागरिक का पेड़ पर चढ़ना. देखते ही देखते लोगों का हुजूम लग गया. कोई घटना को वीडियो में कैद करने में मशगूल दिखा तो कोई उससे नीचे उतरने की अपील. 

Advertisement

धादिंग जिले का रहने वाला है
गौरलतब है कि शाम करीब 5 बजे नेपाल के धादिंग जिला निवासी रेशम बहादुर सिलवाल सरोजिनी नगर बाजार आया. अचानक वह पीपल के पेड़ पर चढ़ने लगा. ये नजारा देख स्थानीय दुकानदारों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माना.

काफी देर लोगों को छकाया
इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. अब पुलिस, स्थानीय दुकानदार व मौजूद अन्य लोगों ने उससे नीचे उतरने की अपील की. लेकिन उतरने के बजाय वो ऊपर की ओर चढ़ता चला जा रहा था. ये हाईवोल्टेज ड्रामा घंटों चला.

डाल टूटी और जाल में आकर गिरा
इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने बचाव कार्य शुरू किया. उससे ऐसा करने के पीछे की वजह पूछी. उसने पेड़ के ऊपर से ही बताया कि वह चार दिन पहले नेपाल से आया था. सरोजिनी नगर बाजार में उनका कोई परिचित नहीं है. वो जवाब देता जा रहा था और ऊपर की ओर बढ़ता जा रहा था.

Advertisement

इसी दौरान वो डाल टूट गई जिस पर वह खड़ा था. इससे वह सीधे रेस्क्यू टीम के जाल में गिरा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. उसका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि वह दिमागी रूप से बीमार है.

 

Advertisement
Advertisement