दिल्ली पुलिस ने शाहदरा में एक शख्स चाकू से अपने गले ही गले को जख्मी कर कॉलोनी में घूम रहा था. जानकारी के मुताबिक, 29 वर्षीय इस युवक का नाम कृष्ण शेरवाल है. शुक्रवार को वह लहूलुहान हालत में कॉलोनी में घूम रहा था. उसके हाथ में चाकू था और गले पर जख्म के गहरे निशान. किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने चाकू मारकर एक पुलिसकर्मी को भी घायल कर दिया. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जीटीबी अस्पताल पहुंचाया. ताकि उसका पहले इलाज किया जा सके. रास्ते में शख्स ने एक पुलिसवाले की पिस्टल भी छीनकर हवा में फायरिंग की.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शाहदरा के डिप्टी कमिश्नर रोहित मीणा ने बताया कि हमले में घायल एएसआई जितेंद्र पंवार का भी अस्पताल में इलाज करवाया गया. क्योंकि कृष्ण ने उनके हाथ पर चाकू से हमला कर दिया था.
डप्टी कमिश्नर ने बताया कि जब जांच की गई तो पता चला कि कुछ समय पहले कृष्ण की बीवी उसे छोड़कर चली गई थी. जिसके बाद से वह डिप्रेशन में रहने लगा है. आए दिन वह अजीबोगरीब हरकतें करता रहता है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.