दिल्ली के नरेला में एक महिला के साथ शराब माफियाओं के द्वारा दरिंदगी का मामला सामने आया है. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीड़ित महिला से मिलने अस्पताल पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने यहां सीधे तौर पर दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि अवैध शराब की बिक्री के पीछे पुलिस का हाथ है. बिना पुलिस की जानकारी के ये नहीं हो सकता.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'नरेला में जो हादसा हुआ है वहां के लोकल लोगों ने बताया कि किस तरह से यहां पर अवैध शराब बिकती है. जो लोकल लोग थे उसमें जिस महिला ने महिला आयोग का साथ दिया उनके साथ ही ऐसा हुआ. मैं महिला से मिलाकर आया हूं उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्हें पीटा गया. उन्हें रॉड से मारा गया. उनके साथ की महिलाओं को भी धमकी दी है कि इन्हें भी नहीं बख्शेंगे. यह बहुत दुःख की बात है. मगर दिल्ली में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बिक रही है यानी कि इसमें कही ना कही लोकल पुलिस वाले भी मिले हुए है.'
शराब पीकर लोग लड़कियों को छेड़ते हैं
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस मामले में सख्ती से काम करने की जरूरत है. दिल्ली में शराब के अलावा ड्रग्स भी काफी बढ़ती जा रही है. इससे अपराध जन्म लेता है. अपराधी लड़कियों को छेड़ते हैं. देश में महिला की सुरक्षा बहुत जरूरी है. पुलिस को सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
दिल्ली सरकार नहीं एलजी की जिम्मेदारी
जब अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि दिल्ली सरकार ही तो शराब की दुकान के लाइसेंस देती है. तो क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं है कि वह इस बात का ध्यान रखे कि किसे लाइसेंस दिया जाए और किसे नहीं. इस सवाल पर अरविंद केजरीवाल का कहना था कि इसमें दिल्ली सरकार कुछ नहीं कर सकती. पुलिस देखे और पकड़े उन लोगों को जो अवैध रूप से शराब बेच रहें है. ये काम उप-राज्यपाल का है क्योंकि दिल्ली पुलिस तो उनके अंडर में आती है.
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर ये मामला बेहद ही गंभीर है. महिला ने भी सुरक्षा की मांग की है. उम्मीद है दिल्ली पुलिस महिला को सुरक्षा देगी साथ ही दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.