कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन ने बुधवार को अपनी तारीफ में अपनी ही पोल खोल दी. दिल्ली के सुल्तानपुरी से पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने इलाके में गरीबों के लिए जमकर बिजली-पानी की चोरी करवाई है.
कांग्रेस नेता ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की सरकार के मंत्री संदीप पर गंभीर आरोप लगाए. पूर्व विधायक ने कहा कि 'आप' के मंत्री बेटे की अमेरिकी नागरिकता को लेकर इतने उत्सुक थे कि उन्होंने अपनी पत्नी की डिलीवरी अमेरिका में करवाई.
जयकिशन का बयान ऐसे समय आया है कि जब दिल्ली सरकार पहले ही पानी-बिजली के मुद्दे पर पड़ोसी राज्यों और कंपनियों को कोस रही है. बहुत संभव है कि वह इस बयान से विवादों में आ जाएं.
पहले भी रहे हैं विवादों में
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन विधानसभा में मिली करारी हार के बाद विवादों में रहे हैं. फरवरी 2015 में उन पर अपने ही स्कूल के बच्चों को पीटने और अभिभावकों के साथ बदसलूकी का आरोप लगा. पूर्व विधायक सुल्तानपुरी के कृष्ण विहार में आरडी पब्लिक स्कूल चलाते हैं. इस मामले में उन्हें हिरासत में भी लिया गया था. उन पर थाना पुलिस ने लोगों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने के साथ अवैध तरीके से बंधक बनाने का मामला दर्ज किया था.