नई दिल्ली में जी 20 में आए मेहमानों के सम्मान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से शनिवार को रात्रिभोज का आयोजन किया गया है. इसमें विदेशी मेहमानों के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी हिस्सा लिया. बिहार के नीतीश कुमार, झारखंड के हेमंत सोरेन और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इस भव्य कार्यक्रम में भाग लिया. डिनर कार्यक्रम की तस्वीरें सामने आई हैं.
रात्रिभोज के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने नीतीश और हेमंत की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से करवाई. दोनों नेताओं का परिचय दिया गया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद रहीं. इस मुलाकात की तस्वीरें आई हैं. इनमें नीतीश, हेमंत को बाइडेन से बातचीत करते देखा जा रहा है.
रात्रिभोज में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के सीएम हेमंत बिस्वा भी मौजूद थे. अन्य अतिथियों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल थे, जिन्हें तस्वीरों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भोजन करते देखा गया. वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के अशोक गहलोत, ओडिशा के नवीन पटनायक और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों के उन नेताओं में शामिल थे, जो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
भूपेश बघेल ने कहा था कि वो जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे क्योंकि जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में नो फ्लाइंग जोन रखा गया है. विमान लैंडिंग की अनुमति नहीं है. हालांकि, गृह मंत्रालय ने इस बयान को गलत बताया था. गृह मंत्रालय का कहना था कि राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों के लिए यह प्रतिबंध लागू नहीं है.
रात्रिभोज में गोल डिनर टेबल को देश की विभिन्न नदियों पर लेबल किया गया था. इनमें कृष्णा, यमुना, ब्रह्मपुत्र और गंगा शामिल थीं. जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में भाग लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार सुबह पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. नीतीश के साथ जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा भी रवाना हुए थे.
रात्रिभोज में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी पहुंचे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के बीच भी बातचीत होते देखी गई.