भारत की राजधानी दिल्ली के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. दरअसल, दिल्ली लगातार दूसरे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है. UN Environment Programme रैंकिंग के मुताबिक, भारत दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित देश है.
दिल्ली के बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका का नंबर आता है. चाड की राजधानी नजामिना तीसरी सबसे प्रदूषित राजधानी है. इसके बाद ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे और ओमान की राजधानी मस्कट सबसे प्रदूषित राजधानियों में से हैं.
ये हैं दुनिया के 5 सबसे संक्रमित देश
UN Environment Programme रैंकिंग के मुताबिक, बांग्लादेश दुनिया का सबसे प्रदूषित देश है. दूसरा नंबर चाड का आता है. इसके बाद पाकिस्तान और ताजिकिस्तान का नंबर आता है. भारत 5वां सबसे प्रदूषित देश है. इसके बाद ओमान लिस्ट में है.
दिल्ली में PM 2.5 सांद्रता में हुई वृद्धि
दिल्ली में 2021 में PM2.5 सांद्रता 96.4 Ig/m3 हो गई. यह 2020 में 84 Ig/m3 थी. दिल्ली में इस साल PM2.5 सांद्रता में 14.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. भारत में दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ रही है. सेंट्रल और साउथ एशिया में 2021 में 15 सबसे प्रदूषित शहरों में 12 भारत के हैं.
भारत में पराली जलाना काफी आम बात है. खासकर धान की खेती के बाद सर्दियों में किसान पराली जलाते हैं. इस वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में धुंध छा जाती है. ये धुआं राजधानी में करीब 45 फीसदी तक प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है.
वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले फैक्ट सामने आए हैं. इसके मुताबिक, दुनिया का कोई भी देश WHO की PM2.5 पर एयर क्वालिटी की नई गाइडलाइन को पूरा नहीं कर पाया है. दुनिया में सिर्फ 3% शहर ही गाइडलाइन को पूरा कर पाए हैं.