scorecardresearch
 

दिल्ली: प्रगति मैदान टनल में हर संडे घूमने का मौका, स्पेशल पेंटिंग्स के साथ क्लिक कर पाएंगे सेल्फी

पिछले रविवार को टनल के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेंटिंग्स की सराहना की थी और सुझाव दिया था कि यहां रविवार को कुछ घंटों के लिए यातायात बंद रखना चाहिए ताकि स्कूली बच्चों और अन्य लोगों को घूमने में किसी तरह की दिक्कत ना हो सके.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर के पांच अंडरपास का भी उद्घाटन किया था.
पीएम मोदी ने प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर के पांच अंडरपास का भी उद्घाटन किया था.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टनल में 6 ऋतुओं के आधार पर पेंटिंग्स बनाई गईं
  • सभी 5 अंडरपास खुले रहने से नहीं होगी परेशानी

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन की गई प्रगति मैदान टनल से रविवार को वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी. यहां रविवार को ट्रैफिक बंद करने का निर्णय लिया गया है. ताकि लोग पैदल चलकर टनल को अच्छे से देख सकें और आनंद ले सकें. इसके साथ ही लोग पैदल ही टनल को पार सकेंगे. इस टनल में 6 ऋतुओं के आधार पर पेंटिंग्स बनाई गईं हैं. 

Advertisement

बता दें कि ये परियोजना 920 करोड़ रुपये में तैयार हुई है. ये टनल 1.3 किमी लंबी है. टनल की वजह से नोएडा और गाजियाबाद के साथ सेंट्रल दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी आसान हो गई है और एक सेल्फी पॉइंट में बदल गई है. यहां लोगों को अक्सर भारत की संस्कृति से परिचित कराती तस्वीरों के साथ फोटो क्लिक करते देखा जाता है. 

आम लोगों को टनल देखने में नहीं आएगी दिक्कत

टनल का प्रबंधन करने वाली केंद्र सरकार की संस्था इंटरनेशल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) के अधिकारियों ने बताया कि जनता को शानदार काम जरूर देखना चाहिए. इसलिए ये बदलाव किया गया है. आईटीपीओ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एलसी गोयल ने बताया कि हमने फिलहाल हर रविवार को टनल को यातायात के लिए बंद रखने और जनता को खुश कर देने वाली कलाकृति देखने की अनुमति देने का फैसला किया है. पैदल चलने वालों को घूमने की अनुमति होगी.

Advertisement

प्रगति मैदान टनल

26 जून को टनल बंद रहेगी

यूं तो इस टनल में हर रविवार लोग घूमने जा सकेंगे, लेकिन आने वाले रविवार यानी 26 जून को टनल पर्यटकों के लिए भी बंद रहेगी. दरअसल, यहां कुछ जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा किया जाना है. ताकि लोगों को टनल देखने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

दिल्ली पुलिस ने भी ट्विटर के जरिए सूचना दी है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रगति मैदान टनल रविवार (26 जून) को वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगी. कृपया, विकल्प के रूप में रिंग रोड, भैरों रोड और मथुरा रोड का उपयोग करें.

प्रगति मैदान टनल

एक अन्य ट्वीट में ट्रैफिक पुलिस ने कहा- कृपया, ध्यान दें कि पैदल चलने वालों को भी आवाजाही की अनुमति नहीं होगी. कृपया तदनुसार योजना बनाएं.

पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था

गौरतलब है कि पिछले रविवार को टनल के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेंटिंग्स की सराहना की थी और सुझाव दिया था कि यहां रविवार को कुछ घंटों के लिए यातायात बंद रखना चाहिए ताकि स्कूली बच्चों और अन्य लोगों को घूमने में किसी तरह की दिक्कत ना हो सके. पीएम मोदी ने प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर के पांच अंडरपास का भी उद्घाटन किया था.

Advertisement

प्रगति मैदान टनल

टनल में ये खासियत

अधिकारियों ने बताया कि टनल के अंदर पेंटिंग्स हाथ से तैयार की गई है और एक हल्के स्टील की शीट पर डिजायन की गई है. टनल में हर 250 मीटर पर इन पेंटिंग्स का रंग बदलता है. दिल्ली की पहली 1.3 किलोमीटर लंबी टनल पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से इंडिया गेट और अन्य मध्य दिल्ली क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को आईटीओ, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएगी.

पांचों अंडरपास खुले रहेंगे

अधिकारियों ने कहा कि ट्रैफिक बंद करने से क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी. अन्य पांच अंडरपास वाहनों के लिए खुले रहेंगे. चूंकि रविवार की छुट्टी है. ट्रैफिक लोड भी कम रहता है. अन्य पांच अंडरपास खुले रहेंगे ताकि यातायात में परेशानी ना आए. यात्री भैरों मार्ग, आईटीओ और मथुरा रोड का भी उपयोग कर सकते हैं. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक अधिकारी ने कहा कि एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर गार्ड तैनात किए जाएंगे ताकि आने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े.

Advertisement
Advertisement