scorecardresearch
 

नई दिल्ली स्टेशन पर मंडुवाडीह एक्सप्रेस के 6 कोच पटरी से उतरे, कोई घायल नहीं

ट्रेन डिरेल होने से यात्रियों में भगदड़ मच गई. ट्रेन अचानक रुक गयी और झटके के साथ झुक गयी. ट्रेन के भीतर मुसाफिरों में हड़कंप मच गया. ट्रेन रुकते ही फौरन  यात्री ट्रेन से बाहर निकले. देखा कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

Advertisement
X
मण्डुवाडीह एक्सप्रेस हुई हादसे का श‍िकार
मण्डुवाडीह एक्सप्रेस हुई हादसे का श‍िकार

Advertisement

गुरुवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते बाल-बाल बच गया. मंडुवाडीह एक्सप्रेस ट्रेन के 6 कोच पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि रात 10.35 पर जैसे ही मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नम्बर 13 से निकली तभी तेज आवाज आई. ट्रेन के 6 कोच पटरी से उतर गए, जिसमें  एसी कोच भी शामिल है.

ट्रेन डिरेल होने से यात्रियों में भगदड़ मच गई. ट्रेन अचानक रुक गयी और झटके के साथ झुक गयी. ट्रेन के भीतर मुसाफिरों में हड़कंप मच गया. ट्रेन रुकते ही फौरन  यात्री ट्रेन से बाहर निकले. देखा कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. 6 डिब्बे पटरी से उतरे थे, जिनमें एक एसी कोच. एक SLR कोच, 3 जनरल कोच और एक इंस्पेक्शन कोच शामिल है

हादसे के वक़्त ट्रेन के भीतर हज़ारों यात्री थे. सभी यात्रियों को रेस्क्यू किया गया. गनीमत इस बात की रही कि हादसें में कोई घायल नहीं हुआ है. इसके बाद रेलवे के सीनियर ऑफिसर मौके पर पहुंचे. जांच की जा रही है कि आखिरकार क्या वजह थी, जिस वजह से ये हादसा हुआ. ट्रेन में मौजूद यात्रियों को दूसरी ट्रेन से देर रात रवाना किया गया. हादसे के बाद देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ. देर रात ही दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को हटाने के लिए एक्सिडेंट रिलीफ स्टाफ मौके पर पहुंच गया था.

Advertisement

ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से नई दिल्ली आने और जाने वाली कई ट्रेन के रूट भी बदले गए और उनमें देरी भी हुई. जिससे तमाम यात्रीयो को परेशानी झेलनी पड़ी ट्रेन डीरेल की इस घटना ने एक बार फिर रेलवे पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

पहले भी हो चुके हैं हादसे

आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब नई दिल्ली रेलने स्टेशन पर ट्रेन पटरी से उतरी हो. साल 2017 में ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और इससे चंद मिनटों की दूरी में कई ट्रेने पटरी से उतर चुकी हैं. सितंबर में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ठीक पहले रांची राजधानी के कोच पटरी से उतरे थे तो उसके कुछ दिन बाद ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जम्मू राजधानी का गार्ड कोच पटरी से उतर गया था. इसके अलावा अगस्त में ईएमयू ट्रेन के डिब्बे भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर चुके हैं. ऐसे में सवाल उठना वाजिब है कि देश की राजधानी में ट्रेन की पटरियों के रखरखाव पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है और क्यों बार बार ट्रेन के पहिए पटरियों को छोड़ रहे हैं?

Advertisement

Advertisement
Advertisement