scorecardresearch
 

हाई अलर्ट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा

इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश में जारी हाई अलर्ट के चलते महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को काफी कड़ा किया गया है. सरकार को आशंका है कि देश में छुपे हुए स्लीपर सेल किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इसी के चलते घरेलू सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ये कदम उठाये जा रहे हैं.

Advertisement
X
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

Advertisement

इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश में जारी हाई अलर्ट के चलते महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को काफी कड़ा किया गया है. सरकार को आशंका है कि देश में छुपे हुए स्लीपर सेल किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इसी के चलते घरेलू सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ये कदम उठाये जा रहे हैं.

राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस के जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. चप्पे चप्पे पर जवान पैनी नज़र बनाकर तैनात हैं. सशस्त्र जवानों को कई चौकी बनाकर तैनात किया गया है. अमूनन रेलवे स्टेशन पर 5 से 8 जवानों की तैनाती रहती है, मगर सेना की स्ट्राइक और देश में जारी हाई अलर्ट के चलते जवानों की संख्या में इजाफा किया गया है.

चप्पे चप्पे पर सशस्त्र जवान तैनात हैं और हर आने जाने वाले शख्स की सघन चेकिंग की जा रही है. इतना ही नहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से भी निगरानी रखी जा रही है.

Advertisement
Advertisement