नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई. इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. घटना रात करीब 9:55 बजे हुई, जिसके बाद आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय किया गया. राहत और बचाव कार्य के लिए 4 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. DFS प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि फायर ब्रिगेड और अन्य बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को संभाला. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने के लिए भीड़ उमड़ी थी.
'बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई'
दिल्ली के संगम विहार की एक फैमिली महाकुंभ के लिए निकली थी, लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. इस परिवार की एक महिला ने बताया कि हम एक घंटे तक भीड़ में दबे रहे, बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. एक महिला यात्री ने कहा कि यहां पैर रखने की जगह भी नहीं थी. जिनका टिकट नहीं था वो आराम से जाकर ट्रेन में बैठे थे, औऱ जिनका टिकट था वो बाहर खड़े थे. एक पुलिसकर्मी ने कहा कि जान प्यारी है तो जान बचाकर चले जाओ.
यह भी पढ़ें: LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, घटना की जांच के लिए रेलवे ने गठित की कमेटी
'प्लेटफॉर्म नंबर 15 की सीढ़ियों से लोग नीचे गिर गए'
एक यात्री ने कहा कि मैं अंदर ही था जब भगदड़ मची, लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए. धक्कामुक्की हो गई. मैं तो सीढ़ियों से दूर हट गया, लोगों ने धक्का मारना शुरू कर दिया था. मैंने कुछ लोगों को भीड़ से बाहर निकाला. जबकि दूसरे यात्री ने कहा कि हम तो ट्रेन में चढ़कर उतर आए. स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़ है. एक यात्री ने कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर 15 की सीढ़ियों से लोग नीचे गिर गए.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर मोदी-योगी ने जताया दुख, विपक्ष ने पूछा- मौतों का जिम्मेदार कौन?
आतिशी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
इस घटना को लेकर दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी ने कहा कि महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है. लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फ़िक्र है और ना ही आगे यूपी सरकार को. ना प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतज़ाम हैं. रेलवे विभाग से मेरा विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं.
यह भी पढ़ें: स्टेशन, पटरी, सड़क... हर तरफ यात्रियों की लंबी कतार, ऐसे थे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के हालात, Video
एस्केलेटर के पास मची भगदड़ः पुलिस
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तब प्लेटफॉर्म पर काफी लोग मौजूद थे. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12,13 और 14 पर मौजूद थे. रेलवे द्वारा हर घंटे सीएमआई के हिसाब से 1500 जनरल टिकट बेचे गए, इसलिए भीड़ बेकाबू हो गई. प्लेटफॉर्म नंबर-14 और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई.