New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है. यात्रियों के लिए हरसंभव सुविधा के साथ ही परिवहन के विभिन्न तरीकों को समायोजित करते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करने की तैयारी है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) को जल्द ही नया रूप दिया जाएगा. रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नए मॉडल की तस्वीरें शेयर की हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित मॉडल को देखकर इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है.
रेल मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित रेलवे स्टेशन के मॉडल और डिजाइन को देखकर दुबई जैसा अहसास हो रहा है. आधुनिक सुविधाओं से लैस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का मॉडल किसी मॉल या वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट से कम नहीं लग रहा है.
रेल मंत्रालय ने ट्विट करके मॉडल की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, एक नए युग की शुरुआत: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित डिजाइन. रेलवे द्वारा प्रस्तावित नए डिजाइन की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
Marking a New Era: Proposed design of the to-be redeveloped New Delhi Railway Station (NDLS). pic.twitter.com/i2Fll1WG59
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 3, 2022
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को नया लुक मिलते ही यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं भी मिलेंगी. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि क्या-क्या चीजें खास होंगी. बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का सबसे बड़ा और दूसरा सबसे व्यस्त स्टेशन है.
स्टेशन के पुनर्विकास का काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को दिया गया है. नया रूप मिलने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भारत का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक स्टेशन बनने की उम्मीद है.