scorecardresearch
 

दिल्ली में बड़ी लूट, बंदूक की नोंक पर व्यापारी से लूटे करीब 8 करोड़ रुपये

दिल्ली के लाजपत नगर फ्लाई ओवर पर मंगलवार सुबह एक व्यापारी को पिस्तौल दिखाकर करीब आठ करोड़ रुपये लूट लिए गए. लूट की ये घटना करीब 11 बजे लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास की है.

Advertisement
X
दिल्ली में बड़ी लूट
दिल्ली में बड़ी लूट

दिल्ली के लाजपत नगर फ्लाई ओवर पर मंगलवार सुबह एक व्यापारी को पिस्तौल दिखाकर करीब आठ करोड़ रुपये लूट लिए गए. लूट की ये घटना करीब 11 बजे लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास की है.

Advertisement

मूलचंद फ्लाई ओवर पर ये व्यापारी होंडा सिटी कार से जा रहा था और उसके साथ कार में चार दूसरे लोग भी थे. तभी एक वैगन आर ने होंडा सिटी कार को ओवर टेक किया और सड़क पर ही उसे रोक लिया. वैगन आर में करीब तीन लोग थे. सभी के हाथों में पिस्तौल थी. होंडा सिटी में बैठे लोगों में एक प्रॉपर्टी डीलर भी था. उसके आठ करोड़ रुपये एक ब्रीफकेस में रखे थे, अभी ये लोग कुछ समझ पाएं तभी पीछे से एक और कार में बदमाश आए और पिस्तौल से डरा कर होंडा सिटी को लेकर भाग गए.

बदमाश कार के साथ उसमें रखे पैसे भी ले गए. बदमाशों की कुल संख्या करीब पांच बताई जा रही है. लुटेरे कुल दो कारों में आए और अपनी एक वैगन आर कार मौके पर ही छोड़ गए.

Advertisement
Advertisement