दिल्ली का मौसम शुक्रवार को पूरी तरह बदल हुआ नजर आया. पिछले कुछ दिनो की बात की जाए तो दिल्ली में लोग बढ़े हुए प्रदूषण से काफी परेशान थे, लेकिन मौसम शुक्रवार को पूरी तरह बदला गया. दिल्ली में शुक्रवार को कहीं भी स्मॉग दिखाई नहीं दिया. पिछले कई दिनों से दिल्ली की सुबह ही स्मॉग के साथ होती थी . दिल्ली में लोग सूरज की किरणों के लिए तरस गए थे लेकिन आज सूर्य देवता ने भी दर्शन दिए.
दिल्ली के मौसम से पर्यटक बेहद खुश
इंडिया गेट पर शुक्रवार को ज्यादा पर्यटक दिखाई दिए. स्कूल के बच्चों से लेकर उम्रदराज लोग भी आज इंडिया गेट पर मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचे. इतना ही नहीं यहां कुथ लोग ऐसे भी थे जो गुजरात से थे. गुजरात से आए एक परिवार का कहना था कि दिल्ली घूम कर बहुत अच्छा लग रहा है.
उन्होंने बताया कि जब हम दिल्ली आए तो थोड़ा डर था कि दिल्ली में कैसा मौसम होगा? हमें चिंता थी क्या वाकई दिल्ली में स्मॉग मिलेगा और बहुत प्रदूषण होगा. मगर यहां ऐसा कुछ भी नहीं लगा. वही फरीदाबाद से स्कूल के बच्चे भी आज इंडिया गेट घूमने आए . उनका कहना था कि आज बिलकुल भी स्मॉग नहीं है और मौसम बहुत सुहावना है. हम अपने पूरे स्कूल के साथ यहां आए हैं.
मॉर्निंग वॉक वाले लोगों की संख्या भी बड़ी
इंडिया गेट पर रोजाना सैकड़ों की तादाद में लोग घूमने आते हैं. मगर जिस तरह से दिल्ली में स्मॉग नजर आ रहा था उसके कारण लोगों ने इंडिया गेट पर घूमना बंद कर दिया था. इंडिया गेट पर रोजाना दौड़ लगाने वाले सारांश बताते हैं कि प्रदूषण के कारण हम लोगों ने इंडिया गेट घूमना बंद कर दिया था. पिछले दो सालों से हम इंडिया गेट पर दौड़ लगाने पहुंचते हैं लेकिन पिछले 15 दिनों से हम नहीं आए. लेकिन आज वाकई मौसम बहुत खुशनुमा है. मॉर्निंग वॉक कर बहुत मजा आया.
बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25’ C रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 11’ C तक रहा .