देश के उत्तरी राज्यों और पंजाब तथा हरियाणा के मैदानी इलाकों में ठंड के हालात बने हुए हैं जबकि देश के दूसरे इलाकों में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली. राजधानी में में खिली धूप ने लोगों को राहत दी और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ऊपर था. हालांकि सुबह कोहरे की वजह से कुछ ट्रेन सेवा में विलंब हुआ. अधिकतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री उपर 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को लेह में चार साल का सबसे ठंडी रात रही, लेह में -16 डिग्री का तापमान दर्ज किया गया.
रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि कोहरे की वजह से 18 ट्रेनें कम के कम दो घंटे की देरी से चल रही थीं तो आठ गाड़ियों के समय में बदलाव करना पड़ा, मौसम विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 600 मीटर थी जो तीन घंटे बाद सुधरकर एक हजार मीटर हो गई. हिमाचल प्रदेश के ऊपरी पहाड़ी वाले इलाकों में ठंड के हालात बने हुए हैं हालांकि तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य में अगले छह दिन बारिश न होने का अनुमान व्यक्त किया है हालांकि 14 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 15 फरवरी से 17 फरवरी के बीच को कुछ जगहों पर बारिश या बर्फ पड़ सकती है. आदिवासी लाहौल-स्पीति इलाके में केलॉन्ग और कालपा और किन्नौर जिले में तापमान में थोड़ा सुधार है जहां तापमान क्रमश: माइनस 10.6 और माइनस 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मनाली में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, पंजाब और हरियाणा में भी अधिकतर जगहों पर ठंड के हालात बने हुए थे. दोनों राज्यों में कई जगह न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया.