किताबों की दुनिया हर किसी के लिए खास होती है. राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में लगा किताबों का महामेला भी इस बार कुछ खास है. बुक फेयर 2014 की थीम है चिल्ड्रन लिटरेचर. ऐसे में बुक फेयर के पहले रविवार को बुक लवर्स की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली.
गैजेट्स और तकनीक की दुनिया में आज भी किताबों के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. प्रगति मैदान में चल रहे 22वें बुक फेयर को देखकर भी कुछ ऐसा ही लगता है. चिल्ड्रन लिटरेचर पर बेस्ड इस फेयर में बच्चों के लिए ढेर सारी किताबें मौजूद हैं. जिनमें स्टोरी टेलिंग, फिक्शन और थ्रीडी किताबें तो शामिल हैं ही साथ ही बच्चों के फेवरेट स्पाइडरमैन, बेन10 और कॉमिक्स की भी भरमार है. किताबें ही नहीं इस बार बच्चों के लिए बुक फेयर में कई एक्टीविटीज भी हैं. जिनमें किड्स बबल का सेक्शन बच्चों को काफी पसंद आ रहा है.
बच्चे तो बच्चे, बड़े-बुजुर्ग भी इस बुक फेयर में अपनी पसंद की किताबें तलाशते नजर आ रहे हैं. इंडियन पब्लिशर्स की किताबों के अलाबा बुक फेयर में लगा विदेशी पवेलियन भी लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है. गेस्ट कंट्री पोलैण्ड की किताबें भी दिल्ली एनसीआर के लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. तो वहीं पाकिस्तान, कोरिया और जापान के स्टॉल पर भी बुक लवर्स पहुंच रहे हैं. किताबों के इस मेले को सपोर्ट करने के लिए कई सितारे मेले में पहुंचे, जिनमें बॉलीबुड एक्टर इरफान खान भी शामिल थे. इरफान ने किताबों से जुड़ी अपनी बचपन की बातें भी शेयर कीं.
बुक फेयर में रविवार को लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी. राजधानी में बुक फेयर की ये रौनक 23 फरवरी तक बरकरार रहेगी.