दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अब खास हो गए हैं. भले ही केजरीवाल सादगी का राग अलाप रहे हैं लेकिन उनका घर और दफ्तर अब वीआईपी हो गया है. भगवानदास रोड पर केजरीवाल को बंगला मिला है. डुप्लेक्स बंगले से ही अब केजरीवाल अपना घर और दफ्तर चलाएंगे.
ऐसा है केजरीवाल का नया घर और दफ्तर...
केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि वो वीवीआईपी कल्चर खत्म करना चाहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही वो 'आम' से खास हो गए हैं. केजरीवाल को दिल्ली के भगवानदास रोड पर बंगला मिला है. बंगला डुप्लेक्स है और इसमें कुल 10 कमरे हैं. पांच कमरों में केजरीवाल का घर होगा, जबकि बाकी पांच कमरों से वो दफ्तर चलाएंगे. हालांकि केजरीवाल ने पहले कहा था कि वो दो कमरों के मकान में ही रहेंगे.
नए बंगले पर क्या बोले केजरीवाल...
नया बंगला मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा, 'आप खुद ही जाकर वो बंगला देख सकते हैं. वहां 5-5 कमरों के दो घर हैं. एक में मैं रहूंगा और दूसरे पांच कमरों के घर से दफ्तर चलाऊंगा. आपको तो खुश होना चाहिए कि मैं देर रात तक और सुबह जल्दी उठकर भी काम कर पाऊंगा.'
बदली AAP नेताओं की लाइफ स्टाइल...
केजरीवाल अगर वीवीआईपी हुए हैं तो उनके मंत्री भी वीआईपी हो गए हैं. छह दिनों में ही छह के छह मंत्रियों की लाइफ स्टाइल बदल गई है. मनीष सिसोदिया से लेकर राखी बिडला तक सब बड़ी गाड़ियों में चलने लगे हैं.