दिल्ली में राष्ट्रीय प्राणि उद्यान के लिए जारी नये मास्टर प्लान में 200 से अधिक प्रजातियों के 2000 जीवों को रखने के लिए अनेक सुविधाओं के साथ जलाशयों और तितली पार्क आदि बनाने का प्रस्ताव है.
महानिदेशक (वन) पी जे दिलीप कुमार ने आज चिड़ियाघर के 54वें स्थापना दिवस पर मास्टर प्लान जारी किया जिसमें अनेक थीम के प्रदर्शन का भी प्रस्ताव है.
दिल्ली में चिड़ियाघर के निदेशक अमिताभ अग्निहोत्री ने कहा, ‘2012 से 2013 तक यह मास्टर प्लान राष्ट्रीय प्राणि उद्यान में अगले 20 साल की विकास प्रक्रिया की दिशा देगा जिसमें 10 साल के बाद समीक्षा का प्रावधान है.’
अग्निहोत्री ने कहा, ‘नई व्यवस्था में 200 से अधिक प्रजातियां और 2000 से अधिक प्राणी रखे जाएंगे. एक्वेरियम, इंसेक्टेरियम, बटरफ्लाई पार्क आदि नई सुविधाएं भी होंगी.’
मास्टर प्लान को लागू करने के लिए करीब 159 करोड़ रुपये की जरूरत होगी.