दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी का 'महिमामंडन' करने वाले विज्ञापन के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को एक याचिका दायर की गई. इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर आप सरकार के खिलाफ निर्देश देने की मांग की गई है.
एनजीओ ‘न्याय पीठ’ की दायर याचिका में दिल्ली सरकार को यह निर्देश देने की भी मांग की गई कि वह हालिया टेलीविजन विज्ञापन तत्काल वापस ले और अरविंद केजरीवाल की छवि बनाने के इस तरह के अभियान से खुाद को दूर रखे.
केजरीवाल सरकार ने 12 जुलाई को ‘वो परेशान करते रहे, हम काम करते रहे’ शीषर्क से एक विज्ञापन जारी किया था. मुंबई से प्रकाशित हालिया विज्ञापन के संदर्भ में याचिकाकर्ता ने केन्द्र, उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार को यह निर्देश देने के लिए कहा कि विज्ञापन पर हुआ खर्चा संबंधित व्यक्ति (केजरीवाल) से वसूला जाए.
-इनपुट भाषा से